लाइव न्यूज़ :

कैलिफोर्निया में रेल यार्ड में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत, प्राधिकारियों ने की मृतकों की पहचान

By भाषा | Updated: May 27, 2021 12:38 IST

Open in App

सैन जोस (अमेरिका), 28 मई (एपी) प्राधिकारियों ने कैलिफोर्निया के रेल यार्ड में हुई गोलीबारी में मारे गए आठ लोगों की पहचान कर ली है।

रेलयार्ड के एक कर्मचारी ने बुधवार को गोलीबारी की थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद उस कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली थी। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से जूझ रहे अमेरिका में इस साल सामूहिक हत्या की घटनाओं में काफी तेजी आई है।

गोलीबारी बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे ‘वैली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी’ (वीटीए) की दो इमारतों में हुई। वीटीए सांता क्लारा काउंटी में बस, लाइट रेल और अन्य पारगमन सेवाएं उपलब्ध कराती है। काउंटी बे एरिया में सबसे बड़ी है और यहीं पर सिलिकॉन वैली है।

सांता क्लारा काउंटी शेरिफ लॉरी स्मिथ ने कहा, ‘‘जब हमारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तब वह गोलियां चला रहा था। बाद में उसने अपनी जान ले ली।’’

मृतकों में से अधिकतर लोग पारगमन एजेंसी में लंबे समय से कार्यरत थे। सांता क्लारा काउंटी के कोरोनर के कार्यालय ने मृतकों की पहचान पॉल मेगिया (42), तपतेजदीप सिंह (36), एड्रियन बैलेजा (29), जोस डेजीसस हर्नांडेज (35), टिमोथी माइकल रोमो (49), माइकल जोसेफ रुडोमेटकिन (40), अब्दुलवहाब अलगमंदान (63) और लार्स केप्लपर लेन (63) के रूप में की है।

घटना में घायल हुए एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये लोग बस और लाइट रेल ऑपरेटर, मैकेनिक, लाइनमैन और सहायक अधीक्षक के तौर पर काम कर रहे थे।

तपतेजदीप सिंह के रिश्ते के भाई बग्गा सिंह ने बताया कि सिंह पिछले आठ या नौ साल से लाइट ट्रेन चालक के तौर पर कार्यरत था। उसकी एक पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।

बग्गा ने कहा, ‘‘हमने सुना है कि उसने लोगों को चुन-चुन कर मारा, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि उसने उसे क्यों मारा, क्योंकि तपतेजदीप का उससे कोई लेना-देना नहीं था।’’

उसने कहा कि उसे बताया गया कि हमलावर ने कुछ लोगों को निशाना बनाया और अन्य को जाने दिया।

सैन जोस सिटी काउंसिलमैन राउल पेरालेज़ो ने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि हमले में मारा गया रुडोमेटकिन उनका निकट मित्र था।

दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान 57 वर्षीय सोम कैसिडी के रूप में हुई है। कैसिडी 2012 से वीटीए में कार्यरत था। जांचकर्ताओं ने यह नहीं बताया कि कैसिडी ने हमला क्यों किया।

शेरिफ के प्रवक्ता ने बताया कि रेल परिसर में विस्फोटक उपकरण होने की आशंका के मद्देनजर वहां पर बम निरोधक दस्ते तलाशी ले रहे हैं।

डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जेफ रोजेन ने कहा कि गोलीबारी की घटना संभवत: एक बैठक के दौरान हुई।

कैसिडी की पूर्व पत्नी सेसिलिया नेल्म्स ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा कि कैसिडी गुस्सैल स्वभाव का था और अवसादग्रस्त होने के कारण उसका उपचार भी हुआ था।

उसने बताया कि कैसिडी ने उससे कहा करता था कि वह कार्यस्थल पर काम करने वालों को जान से मार देना चाहता है।

नेल्म्स ने कहा, ‘‘मैंने कभी उसकी इस बात पर यकीन नहीं किया।’’

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआखिर क्यों बाहर हुए गिल, 2025 में 13 टी20 मैच, 183 गेंद और 263 रन, केवल 4 छक्के?, किशन से ऐसे मात खा गए टेस्ट कप्तान?

क्रिकेटIndia T20 World Cup Squad: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सफलता के बाद 3 साल बाद ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी

क्रिकेटरन बनाने में फेल टेस्ट-वनडे कप्तान गिल?, टी20 विश्व कप से बाहर, क्या बोले सूर्यकुमार और अजित

क्रिकेटIndia T20 World Cup Squad Announcement: इशान किशन की कहानी?, SMAT में 517 रन और टी20 विश्व कप में ऐसी एंट्री, पिता प्रणव पांडेय क्या बोले?

बॉलीवुड चुस्की500 करोड़ क्लब में एंट्री! ‘धुरंधर’ बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म

विश्व अधिक खबरें

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो