अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने की कोशिशें जारी : जापान

By भाषा | Updated: August 27, 2021 15:32 IST2021-08-27T15:32:17+5:302021-08-27T15:32:17+5:30

Efforts on to evacuate its citizens from Afghanistan: Japan | अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने की कोशिशें जारी : जापान

अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने की कोशिशें जारी : जापान

तोक्यो, 27 अगस्त (एपी) जापान ने शुक्रवार को कहा कि काबुल हवाई अड्डे पर हुए भीषण आत्मघाती बम हमले के बावजूद वह अफगानिस्तान से अपने नागरिकों तथा जापानी एजेंसियों और दूतावास में काम करने वाले अफगानों को निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है। जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव कात्सुनोबु कातो ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि जापान अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित है और घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है।उन्होंने कहा, ‘‘ अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति बेहद अस्थिर और अप्रत्याशित है, लेकिन हम जापानी नागरिकों और स्थानीय कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने के अभियान को पूरा करने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखने की योजना बना रहे हैं।’’जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में कहा कि समय सीमा को देखते हुए अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का अभियान शुक्रवार तक पूरा करना होगा।जापान ने अफगानिस्तान से अपने नागरिकों और जापानी दूतावास में काम करने वाले स्थानीय लोगों के अलावा जापान से संबंधित अन्य संगठनों में काम करने वाले लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए चार सैन्य विमान और एक सरकारी विमान को काबुल भेजा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts on to evacuate its citizens from Afghanistan: Japan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyo