Earthquake: 7.7 तीव्रता शक्तिशाली भूकंप?, निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढही, कई लोग लापता, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 28, 2025 13:38 IST2025-03-28T13:37:26+5:302025-03-28T13:38:26+5:30

Earthquake LIVE: यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार शुक्रवार को म्यांमार में लगातार दो भूकंप आए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 और 6.4 मापी गई।

Earthquake LIVE myanmar Powerful earthquake of 7-7 magnitude high-rise building under construction collapses 43 people missing | Earthquake: 7.7 तीव्रता शक्तिशाली भूकंप?, निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढही, कई लोग लापता, देखें वीडियो

Earthquake LIVE

HighlightsEarthquake LIVE: थाईलैंड के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।Earthquake LIVE: भूकंप में म्यांमार के मांडले में प्रतिष्ठित अवा ब्रिज ढह गया।Earthquake LIVE: मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में बताया गया।

Earthquake LIVE: म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भारी भूकंप आया है। बैंकॉक में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगीं। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार शुक्रवार को म्यांमार में लगातार दो भूकंप आए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 और 6.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में, मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में बताया गया। भूकंप में म्यांमार के मांडले में प्रतिष्ठित अवा ब्रिज ढह गया। थाईलैंड के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

  

बैंकॉक में शुक्रवार दोपहर को 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना में लोगों के हताहत होने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं।

 

पुलिस ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि वे बैंकॉक के ‘चटुचक मार्केट’ के पास स्थित घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं तथा उन्हें अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इमारत ढहने के समय कितने श्रमिक वहां मौजूद थे।

    

शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में था। ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 170 लाख से अधिक है जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं।

दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों एवं होटल से लोगों को बाहर निकाला गया। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘स्वीमिंग पूल’ में पानी में लहरें उठती दिखीं। भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमा में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में है। म्यांमा में भूकंप के प्रभाव की तत्काल कोई खबर नहीं है।

Web Title: Earthquake LIVE myanmar Powerful earthquake of 7-7 magnitude high-rise building under construction collapses 43 people missing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे