Earthquake: नेपाल के बाद म्यांमार में भूकंप के झटके किए गए महसूस, जानिए कितनी थी तीव्रता

By आकाश चौरसिया | Updated: October 23, 2023 11:41 IST2023-10-23T11:28:23+5:302023-10-23T11:41:40+5:30

भूकंप का केंद्र जमीन से भीतर इतने अंदर था जिसको सबसे ज्यादा म्यांमार में महसूस किया गया है। वहीं, मिजोरम में भी रविवार को मध्य रात्रि 2 बजकर 9 मिनट पर 3.5 तीव्रता से भूकंप आया।

Earthquake after nepal earthquake tremors were felt in myanmar know what was the intensity | Earthquake: नेपाल के बाद म्यांमार में भूकंप के झटके किए गए महसूस, जानिए कितनी थी तीव्रता

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsनेपाल के बाद म्यांमार में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके म्यांमार में जमीन के इतने किलोमीटर अंदर था केंद्रवहीं, मिजोरम और कश्मीर में भी रविवार को 3.5 तीव्रता से महसूस हुए झटके

नई दिल्ली: सोमवार सुबह म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता मापी गई है। इससे पहले, रविवार रात करीब 11 बजे जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका रिक्टर स्केल पर 3.5 मैग्नीट्यूड था। 

भूकंप का केंद्र जमीन से भीतर 90 किलोमीटर में था जिसको सबसे ज्यादा म्यांमार में महसूस किया गया है। वहीं, मिजोरम में भी रविवार को मध्य रात्रि 2 बजकर 9 मिनट पर 3.5 तीव्रता से भूकंप आया। लेकिन, भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 20 किलोमीटर अंदर था, जो राजधानी आइजोल के अंतर्गत आया है।

Web Title: Earthquake after nepal earthquake tremors were felt in myanmar know what was the intensity

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे