म्यामां में महिलाओं और बच्चों समेत दर्जनों लोगों की हत्या : रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 25, 2021 19:18 IST2021-12-25T19:18:40+5:302021-12-25T19:18:40+5:30

Dozens of people including women and children killed in Myanmar: report | म्यामां में महिलाओं और बच्चों समेत दर्जनों लोगों की हत्या : रिपोर्ट

म्यामां में महिलाओं और बच्चों समेत दर्जनों लोगों की हत्या : रिपोर्ट

बैंकाक, 25 दिसंबर (एपी) म्यामां की सरकार ने कुछ गांव वालों को घेर कर करीब 30 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी और शवों को आग लगा दी । मारे गये लोगों में माना जा रहा है कि बच्चे और महिलायें भी शामिल हैं । साक्ष्यों और अन्य रिपोर्टों से शनिवार को इसकी जानकारी मिली है ।

म्यामां के काया प्रदेश के हप्रुसो शहर के बाहरी इलाके में स्थित मो सो गांव में हुयी इस हत्याकांड की कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद फरवरी में सत्ता पर कब्जा करने वाली सेना के खिलाफ लोगों में आक्रोष फैल गया है। मो सो गांव में ये शरणार्थी सेना के हमले से बचने के लिये शरण लिये हुये थे ।

सोशल मीडिया खातों को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका है । लेकिन वायरल तस्वीरों में तीन वाहनों में 30 से अधिक जले शवों को देखा जा सकता है।

मौके पर जाने का दावा करने वाले एक ग्रामीण ने बताया कि मो सो के पास स्थित कोइ नागन गांव के निकट सशस्त्र विरोधी बल और म्यामां की सेना के बीच संघर्ष से बचने के लिये शुक्रवार को भाग गये थे । ग्रामीण ने बताया कि सेना के जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इसके कुछ देर बाद उनकी हत्या कर दी।

उनकी गिरफ्तारी उस वक्त हुयी जब वह शरणार्थी शिविरों की ओर जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dozens of people including women and children killed in Myanmar: report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे