वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का शनिवार रात (15 अगस्त) को निधन हो गया है। रॉबर्ट ट्रंप 72 साल के थे और वह न्यूयॉर्क के अस्पताल में दो दिन पहले भर्ती हुए थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार देर रात अपने भाई की मृत्यु की घोषणा की है।
abcnews में छपी रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा, मैं यह बहुत ही दुखी और भारी मन से बता रहा हूं कि मेरे अद्भुत भाई रॉबर्ट आज शांति से गुजर गया। वह सिर्फ मेरा भाई नहीं था, वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त था। वो मुझे बहुत याद आएगा। लेकिन हम फिर मिलेंगे। । उसकी याद मेरे दिल में हमेशा के लिए रहेगी। रॉबर्ट, आई लव यू।
डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को न्यूयॉर्क शहर में न्यूयॉर्क प्रेस्बिटेरियन वेल कॉर्नेल मेडिकल सेंटर में अपने बीमार भाई से मिलने भी गए थे। लेकिन उन्होंने मीडिया को यह जानकारी नहीं दी है कि उनके भाई को क्या बीमारी है और वह हॉस्पिटल में कब से भर्ती थे।
रॉबर्ट ट्रंप ने ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के लिए एक रियल एस्टेट डेवलपर और कार्यकारी के रूप में काम किया है। रॉबर्ट ट्रंप की पत्नी का नाम एन मैरी पल्लन है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार मार्च में एन मैरी पल्लन से रॉबर्ट ट्रंप ने शादी की थी। रॉबर्ट ट्रंप ने 2007 में अपनी पहली पत्नी ब्लेन से तलाक के लिए अर्जी दी थी। दोनों की शादी को 23 साल हो गए थे।