डोनाल्ड ट्रंप के चीफ स्टाफ नहीं आ रहे हैं भारत दौरे पर, आखिरी मौके पर कैंसिल किया प्लान, जानें क्यों?

By पल्लवी कुमारी | Published: February 24, 2020 11:02 AM2020-02-24T11:02:58+5:302020-02-24T11:02:58+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पहुंचने के कुछ घंटे पहले हिन्दी में ट्वीट करते हुए लिखा, "हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!"

Donald Trump's chief of staff doesn't attend India trip here is why | डोनाल्ड ट्रंप के चीफ स्टाफ नहीं आ रहे हैं भारत दौरे पर, आखिरी मौके पर कैंसिल किया प्लान, जानें क्यों?

Donald Trump chief staff Mick Mulvaney (File Photo)

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप का बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति ये भारत का पहला दौरा है।डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी के अलावा उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद भी आ रहे हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के  चीफ स्टाफ मिक मुलवेनी भारत दौरे पर नहीं आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मिक मुलवेनी भारत दौरे पर आने वाले थे। लेकिन आखिरी मौके पर उन्होंने अपना प्लान कैसिंल कर लिया। रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के  चीफ स्टाफ मिक मुलवेनी को कोल्ड हो गया है, जिसकी वजह से उन्हें यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है। 

सीएनएस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कई सहयोगी को रविवार को ही पता चला कि मुलवेनी अब भारत की यात्रा पर नहीं जाएंगे। मुलवेनी के करीबी एक व्यक्ति के अनुसार, व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनक पत्नी के साथ यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। 

ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी दी  थी कि मूल रूप से ट्रंप के साथ 11 अन्य लोग भारत दौरे पर जाऐंगे, जिसमें मिक मुलवेनी का भी नाम शामिल था। लेकिन मुलवेनी रविवार को अन्य लोगों के साथ अमेरिका से भारत आने के लिए प्लेन में सवार नहीं हुए। 

डोनाल्ड ट्रंप का बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति ये भारत का पहला दौरा है। सुबह 11.40 बजे डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। दोनों नेता आज अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।  डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी (अमेरिका फर्स्ट लेडी) मेलानिया ट्रंप भी होंगी। डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी के अलावा उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद भी आ रहे हैं। 

Web Title: Donald Trump's chief of staff doesn't attend India trip here is why

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे