डोनाल्ड ट्रंप ने इनके कहने पर सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने क फैसला लिया, कभी थे जानी दुश्मन

By भाषा | Published: December 25, 2018 01:31 PM2018-12-25T13:31:33+5:302018-12-25T13:31:33+5:30

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव होगान गिड्ले ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति एर्दोआन ने राष्ट्रपति ट्रम्प को 2019 में तुर्की दौरे के लिए आमंत्रित किया है। अभी कुछ तय नहीं हुआ है लेकिन राष्ट्रपति भविष्य में ऐसी संभावित बैठकों के लिए तैयार हैं।’’

Donald trump will meet turkey president Erdogan | डोनाल्ड ट्रंप ने इनके कहने पर सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने क फैसला लिया, कभी थे जानी दुश्मन

डोनाल्ड ट्रंप ने इनके कहने पर सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने क फैसला लिया, कभी थे जानी दुश्मन

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प को 2019 में तुर्की आने का निमंत्रण दिया है । व्हाइट हाउस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ‘‘संभावित बैठक’’ के लिए तैयार हैं हालांकि अभी कुछ तय नहीं हुआ है।

ट्रम्प के सीरिया से अमेरिकी सैनिक वापस बुलाने के विवादस्पद निर्णय के कुछ दिन बाद यह निमंत्रण आया है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय युद्ध में सहायता के लिए अमेरिकी सैनिक सीरिया में तैनात हैं।

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव होगान गिड्ले ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति एर्दोआन ने राष्ट्रपति ट्रम्प को 2019 में तुर्की दौरे के लिए आमंत्रित किया है। अभी कुछ तय नहीं हुआ है लेकिन राष्ट्रपति भविष्य में ऐसी संभावित बैठकों के लिए तैयार हैं।’’ 

दूसरी ओर एर्दोआन के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रम्प ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

अमेरिकी मीडिया में पिछले कुछ दिनों से खबरें हैं कि ट्रम्प के सीरिया से सैनिक वापस बुलाने के निर्णय में एर्दोआन की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Web Title: Donald trump will meet turkey president Erdogan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे