कोरोना से हाल में ठीक हुए डोनाल्ड ट्रंप का अजीबोगरीब बयान, कहा- मास्क पहनने वाले हमेशा ही संक्रमित रहते हैं
By भाषा | Updated: October 16, 2020 14:39 IST2020-10-16T14:39:30+5:302020-10-16T14:39:30+5:30
डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित हो गया था। पूर्व में भी कई मौकों पर ट्रंप मास्क पहनने की बात को हल्के में लेते रहे हैं।

मास्क पहनने वाले लोग हर वक्त पीड़ित रहते हैं: डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जो लोग चेहरे पर मास्क पहनते हैं वे ‘‘हर समय ’’ कोरोना वायरस से संक्रमित रहते हैं। हालांकि उनके इस दावे के पीछे कोई साक्ष्य नहीं है। मियामी में गुरुवार को एनबीसी न्यूज के टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने यह दावा किया ।
राष्ट्रपति से 26 सितंबर को व्हाइट हाउस में बड़े पैमाने पर हुए एक कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछा गया था जिसके बारे में माना जाता है कि वह संक्रमण का स्रोत रहा और उसमें शामिल होने वाले कई मेहमान कोविड-19 से पीड़ित हुए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहने थे।
संक्रमित होने वाले लोगों में खुद राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया शामिल हैं। राष्ट्रपति स्वयं कभी-कभार ही मास्क पहनते हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्हें मास्क से कोई दिक्कत नहीं हालांकि इसके बाद दावा किया कि ‘‘मास्क पहनने वाले लोग इससे (संक्रमण) हर वक्त पीड़ित रहते हैं।’’
ट्रंप ने हाल में बीमारी से ठीक होने के बाद कहा था वह ‘सुपरमैन’ की तरह महसूस कर रहे हैं और इस उपचार ने बीमारी के खिलाफ उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर दी है। ट्रंप एक अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें तीन रात एवं चार दिन के लिए एक सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया था।
इस बीच बताते चलें कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के प्रचार अभियान से जुड़े कम से कम तीन लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
इसके बाद अभियान को पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए सोमवार से होने जा रहे व्यक्तिगत उपस्थिति वाले कार्यक्रम रद्द करने पड़े।
अमेरिका इस समय दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां 82 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 2 लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। दूसरे स्थान पर भारत और फिर तीसरे स्थान पर ब्राजील है।