किम-जोंग-उन से मिलने के लिए राजी हुए डोनाल्ड ट्रंप, 12 जून को सिंगापुर में होगी मुलाकात

By भाषा | Published: June 2, 2018 04:48 PM2018-06-02T16:48:05+5:302018-06-02T16:48:35+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने किम योंग चोल के साथ व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में करीब 80 मिनट तक चली बैठक के बाद यह घोषणा की।

Donald Trump agreed to meet Kim Jong, meeting held on June 12 in Singapore | किम-जोंग-उन से मिलने के लिए राजी हुए डोनाल्ड ट्रंप, 12 जून को सिंगापुर में होगी मुलाकात

किम-जोंग-उन से मिलने के लिए राजी हुए डोनाल्ड ट्रंप, 12 जून को सिंगापुर में होगी मुलाकात

वाशिंगटन, 2 जून: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ सिंगापुर में 12 जून को शिखर वार्ता की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वार्ता कोरियाई प्रायद्वीप के निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया शुरू करेगा। ट्रंप ने उत्तर कोरियाई दूत किम योंग चोल के साथ व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में करीब 80 मिनट तक चली बैठक के बाद यह घोषणा की। चोल ने उत्तर कोरियाई नेता का एक पत्र ट्रंप को सौंपा। 

उत्तर कोरियाई दूत के रवाना होने के बाद व्हाइट हाउस में अचानक बुलाए संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा  'बैठक बहुत अच्छी रही। हम सिंगापुर में 12 जून को बैठक करेंगे। यह अच्छे तरीके हुआ। यह एक तरह से उन्हें जानने-समझने की स्थिति है।' चोल न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओं के साथ दो दिन तक चली बातचीत के बाद वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे। ट्रंप ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण लंबी प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक प्रक्रिया होगी। मैंने कभी नहीं कहा कि यह एक बैठक में होगा। लेकिन रिश्ते बन रहे हैं और यह सकारात्मक बात है।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर भरोसा जताया कि उत्तर कोरियाई लोग भी यही लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वे यह चाहते हैं और वे इसके साथ अन्य चीजें भी चाहते हैं। वे एक देश के तौर पर विकास करना चाहते हैं। यह होने जा रहा है। इसमें मुझे कोई शक नहीं है।'  ट्रंप ने कहा कि इस क्षेत्र के देश जापान और दक्षिण कोरिया भी इसमें शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'हर कोई अमेरिका बनना चाहता है। हम इस प्रक्रिया में मदद करने जा रहे हैं। हमारे बिना यह नहीं होगा। लेकिन मुझे लगता है कि आप चीन समेत कई सकारात्मक बातें देखेंगे। मुझे लगता है कि आपने राष्ट्रपति शी के साथ कई सकारात्मक चीजें देखी। शी ने इसमें मेरी काफी मदद की।'

उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि शिखर वार्ता 12 जून को सिंगापुर में होगी। उन्होंने कहा, 'यह एक शुरुआत होगी। मैंने कभी नहीं कहा कि यह एक बैठक में होगा। आप कई अलग - अलग देशों के साथ वर्षों के द्वेष , समस्याओं और नफरत की बात कर रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि अंत में आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।'

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कभी बैठक रद्द नहीं की और किम जोंग उन को उनका पत्र कोरियाई नेता की तरफ से आ रहे बयानों का जवाब था। राष्ट्रपति ने कहा, 'हम 12 जून को सिंगापुर में चेयरमैन (किम जोंग उन) से मुलाकात कर रहे हैं। अंतत : यह सफल प्रक्रिया होने जा रही है।' ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता के साथ बातचीत के आधार पर कहा कि वह परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह रूस के विदेश मंत्री की उत्तर कोरिया की हाल की यात्रा से चिंतित हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे यह अच्छा नहीं लगा लेकिन यह बहुत सकारात्मक भी हो सकता है। मुझे रूस की कल की बैठक अच्छी नहीं लगी। अगर यह सकारात्मक बैठक है तो मुझे पसंद है लेकिन अगर नकारात्मक बैठक है तो मैं नाखुश हूं।'

Web Title: Donald Trump agreed to meet Kim Jong, meeting held on June 12 in Singapore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे