डोमनिक राब ने अफगान संकट से निपटने के तौर तरीके का बचाव किया

By भाषा | Updated: August 20, 2021 22:49 IST2021-08-20T22:49:31+5:302021-08-20T22:49:31+5:30

Dominic Raab defends way to deal with Afghan crisis | डोमनिक राब ने अफगान संकट से निपटने के तौर तरीके का बचाव किया

डोमनिक राब ने अफगान संकट से निपटने के तौर तरीके का बचाव किया

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक राब को शुक्रवार को तब बचाव की मुद्रा में आ जाना पड़ा जब यह सामने आया कि अब गिर चुकी अफगान सरकार में अपने समकक्ष के साथ फोन पर उनकी बातचीत नहीं हो पाया क्योंकि तालिबान सप्ताहांत को काबुल में पहुंच चुका था। एक बयान में राब ने कहा कि सरकार अफगानिस्तान से लोगों को निकलने में मदद पहुंचाने के लिए ‘अनथक काम’ कर रही है और इस तरह उन्होंने इस क्षेत्र में संकट के प्रति अपनी कार्रवाई का बचाव करने का प्रयास किया। राब ने कहा, ‘‘ पूरी सरकार पिछले एक सप्ताह से मदद करने का अनथक कार्य कर रही है तथा यथासंभव लोग अफगानिस्तान से निकाले गये हैं। ब्रिटेन सरकार की पहली प्राथमिकता काबुल हवाई अड्डे को सुरक्षित बनाना है ताकि उड़ानें वहां से रवाना हो सकें।’’ पिछले कुछ दिनों से ब्रिटिश मीडिया में सुखियां बटोर रहे मिस्ड कॉल के संदर्भ में मंत्री ने कहा, ‘‘ 13 अगस्त शुक्रवार दोपहर को मेरे निजी कार्यालय के सामने (अफगान समयानुसार शाम करीब छह बजे) एक सलाह रखी गयी और अफगान विदेश मंत्री को कॉल करने की सिफारिश की गयी। लेकिन उसके बाद तत्काल घटनाचक्र बदलने लगा।’’ उन्होंने कहा , ‘‘ यह कॉल राज्यमंत्री को दी गयी क्योंकि मैं संकट कार्रवाई की निगरानी कर रहे निदेशक एवम् महानिदेशक की सीधी सलाह पर हवाई अड्डे पर सुरक्षा एवं क्षमता पर ध्यान लगा रहा था।’’ उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में अफगान विदेश मंत्री फोन उठाने के लिए सहमत थे लेकिन वह तेजी से बिगड़ती स्थिति के चलते ऐसा नहीं कर पाये। विपक्षी दल राब का इस्तीफा मांग रहे हैं क्योंकि वे एक जूनियर मंत्री को फोन कॉल करने का अधिकार देने तथा तेजी से बढ़ते संकट के बाद भी छुट्टी योजना पर आगे बढने का फैसला करने को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि राब को इस सप्ताह के प्रारंभ में मजबूरी में काम पर लौटना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dominic Raab defends way to deal with Afghan crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे