चीन ने दी भारत को धमकी, कहा- अपनी सेना को कंट्रोल में रखें

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: December 28, 2017 19:45 IST2017-12-28T19:32:36+5:302017-12-28T19:45:34+5:30

चीन ने कहा कि इस साल, एकीकृत तैनाती के तहत, हमारी सेना ने सख्ती के साथ देश की संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा की है। 

Doklam dispute: Chinese military says, India should control its border troops | चीन ने दी भारत को धमकी, कहा- अपनी सेना को कंट्रोल में रखें

चीन ने दी भारत को धमकी, कहा- अपनी सेना को कंट्रोल में रखें

डोकलाम विवाद के बाद चीन ने भारत को नसीहत देते हुए कहा है कि वह अपनी सेना पर कंट्रोल रखना चाहिए। गुरूवार को जारी इस बयान में चीन ने कहा कि सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए भारत को सीमा समझौते को लागू करना चाहिए। अपने बयान में चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल रेन गुओकिआंग ने कहा है कि 2017 में अपने देश के अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग की मुख्य बातों में डोकलाम जैसी 'हॉट स्पॉट' मुद्दों को संभालना शामिल था।

चीन ने कहा कि इस साल, एकीकृत तैनाती के तहत, हमारी सेना ने सख्ती के साथ देश की संप्रभुता और सुरक्षा हितों की रक्षा की है। इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में चीनी प्रवक्ता ने कहा कि डोकलाम विवाद के चलते भारत और चीन के संबंध में नजरिया थोड़ा बदला है। भारत को सीमा समझौतों को लागू करने के साथ ही अपने सैनिकों को नियंत्रित करना चाहिए।

बता दें कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भूटान की सीमा से सटे डोकलाम पर अपना दावा करते हुए यहां सड़क निर्माण कार्य शुरू हुआ था जिसके बाद 16 जून को भारतीय सेना ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया था। इसके बाद दोनों ही देशों के की सेना के बीच तना-तनी काफी बढ़ गई थी। दरअसल, इस सड़क से  भारत को उत्तर पूर्वी राज्यों से जोड़ने वाले संकीर्ण रास्ते 'चिकन नेक' पर खतरा था।

Web Title: Doklam dispute: Chinese military says, India should control its border troops

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे