लाइव न्यूज़ :

कतर से 28 भारतीयों का समूह छुट्टियां मनाने गए केन्या, बस दुर्घटनाग्रस्त में 5 नागरिकों की मौत, जिंदगी से जूझ रहे 27 लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 10, 2025 22:27 IST

दुर्घटना में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। उसने कहा कि नैरोबी में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मौके पर हैं और हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देघायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। दोहा में अन्य सामुदायिक समूहों के संपर्क में है।

दोहाः केन्या में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। ये लोग कतर में रह रहे थे और छुट्टियां मनाने के लिए केन्या गए थे। यह जानकारी दोहा स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को दी। दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘कतर से 28 भारतीयों का एक समूह केन्या की यात्रा पर था, जहां कल वह बस दुर्भाग्यपूर्ण रूप दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें वे सफर कर रहे थे।’’ उसने कहा कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। उसने कहा कि नैरोबी में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मौके पर हैं और हरसंभव मदद मुहैया करा रहे हैं।

नैरोबी स्थित भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हम न्यांदरुआ काउंटी में ओल जोरोरोक-नाकुरु रोड पर हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हैं, जिसमें पांच भारतीय नागरिकों की जान चली गई।’ उसने कहा, ‘‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

उच्चायोग की काउंसलर टीम मौके पर है और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में है। कतर में भारतीय मिशन ने कहा कि वह भारतीय सांस्कृतिक केंद्र (आईसीसी), इंडियन कम्युनिटी बेनेवोलेंट फोरम (आईसीबीएफ) और दोहा में अन्य सामुदायिक समूहों के संपर्क में है।

उसने कहा, ‘‘हम जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों और मित्रों के प्रति संवेदना जताते हैं। पूछताछ/सहायता के लिए हमारे दूतावास के फोन नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है।’’ ‘द गल्फ टाइम्स’ अखबार ने बताया कि जिस बस में भारतीय पर्यटक यात्रा कर रहे थे वह नियंत्रण से बाहर हो गई और उत्तरपूर्वी काउंटी न्यांदरुआ में एक खाई में गिर गई।

अखबार ने सामुदायिक सूत्रों के हवाले से कहा कि दुर्घटना में दक्षिण भारत के कम से कम पांच पर्यटकों की मौत हो गई है। उसने कहा कि हालांकि, मृतकों की पहचान अभी तक सत्यापित नहीं हो पाई है, जबकि 27 लोग घायल हैं और उन्हें केन्या के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

टॅग्स :DohaQuadसड़क दुर्घटनाRoad accident
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतAndhra Pradesh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने बस हादसे पर जताया शोक, पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि का ऐलान

भारतAndhra Pradesh: तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटने से भयावह हादसा, 8 की मौत, अन्य घायल; CM नायडू ने जताया दुख

क्राइम अलर्टअरुणाचल प्रदेश: 1,000 फुट गहरी खाई में ट्रक, सवार थे 22, 18 की मौत, 3 लापता और 1 जीवित

क्राइम अलर्टKerala Road Accident: श्रद्धालुओं से भरी बस से ऑटो की टक्कर, 3 लोगों की मौत

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची