टीके की आपूर्ति को लेकर ईयू और एस्ट्राजेनेका के बीच विवाद खत्म

By भाषा | Updated: September 3, 2021 16:39 IST2021-09-03T16:39:12+5:302021-09-03T16:39:12+5:30

Dispute between EU and AstraZeneca over vaccine supply ends | टीके की आपूर्ति को लेकर ईयू और एस्ट्राजेनेका के बीच विवाद खत्म

टीके की आपूर्ति को लेकर ईयू और एस्ट्राजेनेका के बीच विवाद खत्म

ब्रेसल्स, तीन सितंबर (एपी) यूरोपीय संघ का कहना है कि उसने एंग्लो-स्वीडिश कम्पनी के कोविड-19 रोधी टीके की धीमी आपूर्ति के खिलाफ कानूनी लड़ाई को समाप्त करने के लिए दवा निर्माता एस्ट्राजेनेका के साथ एक समझौता कर लिया है। यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा, यूरोपीय आयोग ने शुक्रवार को बताया कि एस्ट्राजेनेका ने अगले साल मार्च तक टीके की कुल 30 करोड़ खुराक देने की ‘‘दृढ़ प्रतिबद्धता’’ व्यक्त की है। आयोग ने कहा कि इसके तहत दवा कम्पनी इस साल के अंत तक 13.5 करोड़ और 2022 की पहली तिमाही में 6.5 करोड़ खुराक देगी। ब्रुसेल्स का कहना है कि इस आपूर्ति के तहत एक साल पहले एस्ट्राजेनेका के साथ यूरोपीय संघ द्वारा किए गए अग्रिम खरीद समझौते का सम्मान किया जाएगा। यूरोपीय संघ के सदस्य देशों को पहले से ही लाखों खुराकों की आपूर्ति की जा चुकी है, लेकिन उतनी नहीं जितनी 27 देशों के ब्लॉक को उम्मीद थी। बेल्जियम की एक अदालत ने जून में फैसला सुनाया था कि एस्ट्राजेनेका ने यूरोपीय संघ के साथ अपने अनुबंध का ‘‘गंभीर उल्लंघन’’ किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dispute between EU and AstraZeneca over vaccine supply ends

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AstraZeneca