अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी स्वास्थ्य बीमा योजना में कई बदलाव करने की पक्षधर

By भाषा | Updated: September 19, 2021 19:20 IST2021-09-19T19:20:27+5:302021-09-19T19:20:27+5:30

Democratic Party in America favors many changes in health insurance plan | अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी स्वास्थ्य बीमा योजना में कई बदलाव करने की पक्षधर

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी स्वास्थ्य बीमा योजना में कई बदलाव करने की पक्षधर

वाशिंगटन 19 सितंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के ‘बिल्ड बैक बैटर’ योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के ‘मेडिकेयर’ में दांतों के इलाज, दवाइयों की कीमत को सीमित करना तथा निम्न आय वाले लोगों को स्वास्थ्य बीमा ‘मेडिकैड’ में में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद शामिल कराना चाहते हैं।

अमेरिका में 3.5 ट्रिलियन डॉलर के विधेयक में अमेरिकियों की जिंदगी के सभी पहलुओं को छुआ गया है, जिसमें कर से लेकर जलवायु परिवर्तन तक शामिल है, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के लिए स्वास्थ्य देखभाल के पहलू अहम हैं, खासकर, कोविड-19 संकट की वजह से।

सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत 14.5 करोड़ अमेरिकी अपने परिवारों और समुदायों के साथ बीमित हैं।

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल में संघीय स्वास्थ्य मंत्री रही कैथलीन सेबेलियस ने बाइडन के विधेयक पर कहा कि यह बताता है कैसे स्वास्थ्य देखभाल का न केवल विस्तार किया जा सकता है, बल्कि लोगों की जरूरतों के लिए बेहतर तरीके से निर्देशित किया जा सकता है।

वहीं, रिपब्लिक पार्टी के सदस्य स्वास्थ्य देखभाल संबंधी प्रावधानों का विरोध करने की योजना बना रहे हैं।

बाइडन की योजना उन लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा को और अधिक किफायती बनाने की है, जो खुद पॉलिसी खरीदते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Democratic Party in America favors many changes in health insurance plan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे