लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 के बीच दीपावली संदेश का इस वर्ष खास महत्व है: स्कॉट मॉरिसन

By भाषा | Updated: November 13, 2020 13:29 IST

Open in App

(नताशा चाकू)

मेलबर्न, 13 नवंबर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने देश में और दुनियाभर में रहने वाले भारतीयों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस त्योहार से मिलने वाले संदेश का इस वर्ष ‘विशेष महत्व’ है क्योंकि दुनिया कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रही है।

मॉरिसन ने हाल ही में जारी किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि कई साल तक अंधकार को मिटाने की अवधारणा को हम सैद्धांतिक मानते आए, लेकिन यह अनुभव करने की बात है और इससे उबरा जा सकता है। दीपावली से मिलने वाले संदेश का इस वर्ष विशेष महत्व है।

उन्होंने कहा, ‘‘धरती का हर राष्ट्र कोविड-19 वैश्विक महामारी से मुकाबला करने का प्रयास कर रहा है। जीवन और रोजगार नष्ट हुए हैं और हमने कई पीढ़ियों बाद ऐसा प्रकोप देखा है। इसके बावजूद, हम सभी के पास आशा है। 2020 में पूरे साल, हमारे अपने डरों के बावजूद, हमने एक दूसरे का साथ दिया, एक दूसरे को प्रेरित किया और एक दूसरे के साथ खड़े रहे।’’

मॉरिसन ने कहा, ‘‘इस संकट का सामना डटकर और पेशेवराना तरीके से करने वाले हमारे मेडिकल क्षेत्र के पेशेवरों, शिक्षकों, सफाई कर्मियों, पुलिस, रक्षा बलों तथा कई अन्य लोगों से हमें ताकत और प्रेरणा मिली।’’

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस के 27,676 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 907 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनियाभर में संक्रमण के 5,26,81,305 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 12,92,279 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया इस धरती का सबसे सफल बहुसांस्कृतिक राष्ट्र है और ‘‘इस दीपावली मैं उन सभी के प्रति सम्मान व्यक्त करता हूं जो लोग इस परंपरा को यहां तक लाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने इस वर्ष अंधेरा देखा है, लेकिन प्रकाश उस अंधेरे को खत्म कर रहा है। आगे रोशनी की उम्मीद है। प्रकाश के इस पर्व दिवाली को मना रहे सभी लोगों को बहुत सारी शुभकामनाएं। यह अनेक आस्था के लोगों के लिए विशेष क्षण है।’’

विपक्ष के नेता एंथनी अल्बानीज समेत अन्य नेताओं ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि अगले वर्ष सभी लोग रोशनी के इस त्योहार को मिलजुल कर मना सकेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों की संख्या 7,00,000 से अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

बॉलीवुड चुस्कीYear Ender 2025: बॉलीवुड में ये बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी, जिसने सबसे ज्यादा बटोरी सुर्खियां; जानें यहां

विश्वIndia-Israel: विदेश मंत्री जयशंकर की इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

विश्व अधिक खबरें

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश

विश्व7 सिस्टर्स को भारत से अलग कर देंगे: बांग्लादेश नेता की गीदड़ भभकी, असम के सीएम ने भी दिया करारा जवाब, VIDEO

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो