नाइजीरिया में इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या 43 हुई

By भाषा | Updated: November 5, 2021 21:11 IST2021-11-05T21:11:07+5:302021-11-05T21:11:07+5:30

Death toll in building collapse in Nigeria rises to 43 | नाइजीरिया में इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या 43 हुई

नाइजीरिया में इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या 43 हुई

लागोस, पांच नवंबर (एपी) लागोस में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला अपार्टमेंट के ढहने की घटना में सात और शव बरामद किए गए हैं और इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या 43 तक पहुंच गई है।

सेगुन अकांडे ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मृतकों में 21 मंजिला लक्जरी टावर बनाने वाली रियल एस्टेट कंपनी ‘फोरस्कोर होम्स’ की निदेशक फेमी ओसिबोना भी शामिल हैं।

मंगलवार के बाद से किसी भी जीवित व्यक्ति को घटनास्थल से नहीं बचाया जा सका है।

यह ज्ञात नहीं है कि कितने लोग लापता हैं, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद एक निर्माण मजदूर ने अनुमान लगाया कि सोमवार को जब यह इमारत गिरी थी तब 100 लोग वहां काम कर रहे थे और इसका अर्थ है कि कम से कम 48 लोग अब भी लापता हो सकते हैं।

पीड़ित परिवार अपने परिजनों की सलामती के लिए धीरे-धीरे अपनी उम्मीदों का दामन छोड़ रहे हैं और आशंकाओं के बादल घने होते जा रहे हैं।

निर्माण स्थल पर काम करने वाले एकेन इवुज़ोर के अनुसार, कई निर्माण श्रमिक युवा थे और नाइजीरिया के दक्षिणी पड़ोसी बेनिन के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि वह उस दिन काम पर नहीं गये थे, इस वजह से दुर्घटना का शिकार होने से बच गए, लेकिन लापता लोगों में उनका 25 वर्षीय भाई भी शामिल है।

इवुजोर ने कहा, ‘‘मैं स्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था, इसलिए मैंने अपने भाई को बाद में मिलने के लिए कहा था। मुझे नहीं पता था कि मैं उसे फिर कभी नहीं देख सकूंगा। मैंने अपनी बहन को भी नहीं बताया। मैंने अपने पिता को नहीं बताया है। मेरे पास अभी कोई शब्द नहीं है। राहत और बचाव अभियान समाप्त हो जाने दीजिए।”

उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल पर काम करने वालों को प्रति दिन लगभग 5 डॉलर का भुगतान किया जाता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Death toll in building collapse in Nigeria rises to 43

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे