इजराइली क्षेत्र में तीन रॉकेट दागे, खतरे का सायरन बजा, जानें मामला

By भाषा | Updated: August 4, 2021 16:47 IST2021-08-04T15:49:13+5:302021-08-04T16:47:01+5:30

‘चैनल 12’ की खबर के अनुसार, एक रॉकेट खुले इलाके में आकर गिरा और एक अन्य को इजराइल की रक्षा प्रणाली यानी ‘आयरन डोम’ ने नष्ट कर दिया।

Danger sirens sound northern Israel possible rocket attack from Lebanon | इजराइली क्षेत्र में तीन रॉकेट दागे, खतरे का सायरन बजा, जानें मामला

सेना भी जवाबी कार्रवाई में तोपें दाग रही है। (फाइल फोटो)

Highlightsलेबनान के साथ लगती सीमा पर मेतुला में चेतावनियां जारी की गयी।हाल के महीनों में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। समूह हिजबुल्ला की अनुमति के बिना काम कर सके।

तेल अवीवः लेबनान की तरफ से इजराइली क्षेत्र में तीन रॉकेट दागे गए और सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। जान-माल के नुकसान पर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सेना की इस घोषणा से पहले उत्तरी इजराइल में लेबनान से संभावित रॉकेट हमले की चेतावनी के साथ बुधवार को खतरे का सायरन बजाया गया।

टेलीविजन पर खबरों में बताया गया कि इजराइल भी जवाबी गोलीबारी कर रहा है। ‘चैनल 12’ की खबर के अनुसार, एक रॉकेट खुले इलाके में आकर गिरा और एक अन्य को इजराइल की रक्षा प्रणाली यानी ‘आयरन डोम’ ने नष्ट कर दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि सेना भी जवाबी कार्रवाई में तोपें दाग रही है।

ये चेतावनियां लेबनान की सीमा से लगते किरयात श्मोना में जारी की गयी जहां करीब 20,000 लोगों की आबादी है। इजराइली प्राधिकारियों का मानना है कि लेबनान में स्थित फलस्तीनी समूहों ने गोलीबारी की है न कि आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने। हिजबुल्ला को इजराइल के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जाता है। हालांकि इसकी संभावना कम है कि यह समूह हिजबुल्ला की अनुमति के बिना काम कर सके।

 

Web Title: Danger sirens sound northern Israel possible rocket attack from Lebanon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे