जेएआईएनए सम्मेलन को संबोधित करेंगे दलाई लामा

By भाषा | Updated: June 30, 2021 08:44 IST2021-06-30T08:44:00+5:302021-06-30T08:44:00+5:30

Dalai Lama to address JAINA conference | जेएआईएनए सम्मेलन को संबोधित करेंगे दलाई लामा

जेएआईएनए सम्मेलन को संबोधित करेंगे दलाई लामा

वाशिंगटन, 30 जून तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ‘फेडरेशन ऑफ जैन एसोसिएट्स इन नॉर्थ अमेरिका’ (जेएआईएनए) के बृहस्पतिवार से आरंभ होने जा रहे 21वें सम्मेलन में विशेष संबोधन देंगे। कार्यक्रम के आयोजकों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण यह सम्मेलन ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। छह दिवसीय इस सम्मेलन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए इस वर्ष इसका विस्तार किया गया है। इसमें ब्रिटेन, कनाडा, भारत, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात समेत कई देशों के लोग शामिल होंगे। सम्मेलन के लिए अभी तक 21 देशों के 7,000 लोगों ने पंजीकरण करवाया है।

‘जेएआईएनए’ अमेरिका तथा कनाडा में 70 से भी अधिक उत्तर अमेरिकी जैन मंदिरों का मातृ संगठन है। इस वर्ष सम्मेलन का विषय है ‘‘जैनिज्म: ए रेसिलियंट पाथ टू पीस’’। इस संगठन की स्थापना 1981 में हुई थी। सम्मेलन में कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dalai Lama to address JAINA conference

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे