चेक गणराज्य के राजनयिकों को काबुल हवाअड्डे पर ले जाया जाएगा
By भाषा | Updated: August 14, 2021 22:47 IST2021-08-14T22:47:52+5:302021-08-14T22:47:52+5:30

चेक गणराज्य के राजनयिकों को काबुल हवाअड्डे पर ले जाया जाएगा
प्राग, 14 अगस्त (एपी) चेक गणराज्य के विदेश मंत्री जैकब कुलहनेक ने कहा है कि उन्होंने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित चेक दूतावास से तत्काल राजनयिकों को निकाल कर काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा ले जाने का निर्णय लिया है।
कुलहनेक ने कहा कि यह निर्णय सहयोगी देशों और चेक राजदूत की जानकारी के आधार पर लिया गया।
चेक नेता शनिवार को बाद में बैठक करेंगे और आगे के कदम के बारे में चर्चा करेंगे। अफगानिस्तान में तालिबान का हमला अब काबुल के नज़दीक पहुंच गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।