सीपीसी ने अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहे नेता को पार्टी की तिब्बत इकाई का प्रमुख नियुक्त किया

By भाषा | Updated: October 19, 2021 16:34 IST2021-10-19T16:34:34+5:302021-10-19T16:34:34+5:30

CPC appoints leader facing US sanctions as head of party's Tibet unit | सीपीसी ने अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहे नेता को पार्टी की तिब्बत इकाई का प्रमुख नियुक्त किया

सीपीसी ने अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना कर रहे नेता को पार्टी की तिब्बत इकाई का प्रमुख नियुक्त किया

बीजिंग, 19 अक्टूबर चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने वांग जुनझेंग को पार्टी की तिब्बत इकाई का प्रमुख नियुक्त किया है। शिनजियांग में उइगर मुसलमानों के मानवाधिकार उल्लंघन में कथित भूमिका के चलते अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और कनाडा ने उनपर प्रतिबंध लगाया था।

सरकार संचालित शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने मंगलवार को अपनी खबर में कहा कि जुनझेंग को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की तिब्बत स्वायत्त क्षेत्रीय समिति के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वह वू यिंगजी की जगह लेंगे।

हांगकांग से प्रकाशित होने वाले साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार जुनझेंग पर मार्च में तब प्रतिबंध लगाए गए थे, जब वह शिनजियांग प्रांत में पार्टी के उपसचिव और सुरक्षा प्रमुख थे।

जुनझेंग की पदोन्नति दिखाती है कि शिनजियांग प्रांत में अपनी नीतियों को लेकर चीन पश्चिम की आलोचनाओं और प्रतिबंधों की कोई परवाह नहीं करता।

चीन पर शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार करने के आरोप लगते रहे हैं और अमेरिका तथा उसके सहयोगी देश इस मुद्दे पर बीजिंग की लगातार आलोचना करते रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CPC appoints leader facing US sanctions as head of party's Tibet unit

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे