इराकः कोविड वार्ड में भीषण आग, 64 जिंदा जले, 100 से ज्यादा लोग घायल, मलबों और अवशेषों से पीड़ितों को तलाश रहे लोग
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 13, 2021 16:52 IST2021-07-13T16:47:55+5:302021-07-13T16:52:08+5:30
इराक के दक्षिण में स्थित दी कार प्रांत के एक अस्पताल में मंगलवार को आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है।

लाशों को पहचानने में भी मुश्किल आ रही है।
बगदादः इराक के दक्षिणी शहर नसीरिया में एक अस्पताल के कोरोना वार्ड में भीषण आग लग जाने से कम से कम 64 लोग जिंदा जल गए हैं और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर अब काबू पाने के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं राहत बचाव कार्य और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बचावकर्मी अस्पताल में जिंदा बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 16 लोगों को अस्पताल से निकाला जा चुका है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी हैदर अल जमीली ने बताया कि यह आग कोरोना वार्ड में लगी है। उन्होंने बताया कि पीड़ित बुरी तरह से जल गए हैं और लाशों को पहचानने में भी मुश्किल आ रही है।
जमीली ने कहा कि कई लोग अभी भी इमारत में फंसे हो सकते हैं। अभी तक आग लगने के ठीक-ठीक कारणों का पता नहीं चल सका है।धी कार प्रांत के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन टैंक के अंदर विस्फोट होने से आग लगी।
हालांकि बाद में अधिकारियों ने बताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। इस मामले में एक हेल्थ वर्कर ने बताया कि आग की लपटों ने कोरोना वायरस वार्ड के अंदर कई मरीजों को अपनी चपेट में ले लिया। बचावकर्मियों को उन तक पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मरीजों के नाराज रिश्तेदार मंगलवार सुबह भी अपनों की सुराग तलाशते रहे। वार्ड में जले हुए कंबलों, मलबों और अवशेषों से पीड़ितों को तलाश जा रहा है। वार्ड से एक महिला का पूरी से झुलसा हुआ अवशेष मिला है। रोते-बलिखते कई लोगों ने दी कार की प्रांतीय सरकार और बगदाद में संघीय सरकार दोनों पर कुप्रबंधन और लापरवाही का आरोप लगाया।
घटनास्थल पर मौजूद हेदर अल-असकरी ने कहा, ‘‘पूरे राज्य की प्रणाली ध्वस्त हो गई है और इसकी कीमत कौन अदा करता है? यहां अंदर मौजूद हम जैसे लोग।’’ इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी लेकिन इस बारे में उन्होंने ब्योरा नहीं दिया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट से आग लगी। अस्पताल के इस वार्ड को तीन महीने पहले खोला गया था और इसमें 70 बिस्तरों की व्यवस्था थी।
आग की घटना के मद्देनजर प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी ने आपात बैठक की अध्यक्षता की और दी कार प्रांत में स्वास्थ्य निदेशक के साथ अस्पताल के निदेशक और शहर के नागरिक रक्षा निदेशक के निलंबन और गिरफ्तारी का आदेश दिया। यह अस्पताल इसी प्रांत में स्थित है।
सरकार ने घटना की जांच का भी आदेश दिया है। इस साल इराक के अस्पताल में आग से कोरोना वायरस के मरीजों की मौत की यह दूसरी घटना है। अप्रैल में बगदाद के इब्न अल खतीब अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक फटने के बाद फैली आग से कम से कम 82 लोगों की मौत हो गयी थी।