अमेरिका में कोविड-19 से मौत के मामले साढ़े चार लाख के पार

By भाषा | Published: February 5, 2021 08:19 AM2021-02-05T08:19:09+5:302021-02-05T08:19:09+5:30

Covid-19 death cases in the US exceed four and a half million | अमेरिका में कोविड-19 से मौत के मामले साढ़े चार लाख के पार

अमेरिका में कोविड-19 से मौत के मामले साढ़े चार लाख के पार

वाशिंगटन, पांच फरवरी (एपी) अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत के मामले बृहस्पतिवार को साढ़े चार लाख के पार पहुंच गए।

देश में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है और कोविड-19 के कई टीके देश में लगाए जा रहे हैं, इस सब के बावजूद वायरस से रोजाना तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र की नई निदेशक डॉ. रोशेल वेलेंस्की ने बताया कि संक्रामक रोगों के विशेषज्ञों का मानना है कि मृतक संख्या में जल्द गिरावट आने लगेगी। लेकिन साथ ही यह डर भी है कि मामले कम होने और अस्पतालों में कम मरीजों के भर्ती होने से लोग ढीलाई कर सकते हैं।

डॉ. रोशेल वेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को ‘एपी’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ हम अब भी खराब स्थिति में हैं।

देश में बुधवार को कोविड-19 से 3,912 लोगों की मौत हुई थी। 12 जनवरी को कोविड-19 से यहां 4,466 लोगों की मौत हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Covid-19 death cases in the US exceed four and a half million

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे