लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: महामारी को मौके के रूप में देख रहे हैं आतंकवादी, कर सकते हैं पहले से जोरदार हमले

By भाषा | Updated: April 2, 2020 23:56 IST

अलकायदा की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि गैर मुस्लिम पृथक रहने के दौरान समय का इस्तेमाल इस्लाम का अध्ययन करने में व्यतीत करें। हालांकि, मध्य मार्च में इस्लामिक स्टेट ने अपने न्यूजलेटर अल नाबा के जरिये समर्थकों से आह्वान किया था कि वे संकट के समय हमलों में कोई दया नहीं दिखाएं।

Open in App
ठळक मुद्देआतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट और अलकायदा दोनों कोरोना वायरस की महामारी को खतरे के रूप में देख रहे हैं लेकिन उनके कुछ लड़ाके इसे अधिक समर्थक हासिल करने और पहले से भी जोरदार हमला करने के लिये अवसर के तौर पर देख रहे हैं। इस्लामी चरमपंथी समूहों की ओर से प्रसारित संदेश से साफ होता है कि वायरस को लेकर चिंतित होने के साथ वे गीदड़भभकी भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह गैर मुस्लिमों के लिए सजा है जबकि समर्थकों से संक्रमण के प्रति सतर्क रहने को भी कह रहे हैं।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट और अलकायदा दोनों कोरोना वायरस की महामारी को खतरे के रूप में देख रहे हैं लेकिन उनके कुछ लड़ाके इसे अधिक समर्थक हासिल करने और पहले से भी जोरदार हमला करने के लिये अवसर के तौर पर देख रहे हैं।

इस्लामी चरमपंथी समूहों की ओर से प्रसारित संदेश से साफ होता है कि वायरस को लेकर चिंतित होने के साथ वे गीदड़भभकी भी दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह गैर मुस्लिमों के लिए सजा है जबकि समर्थकों से संक्रमण के प्रति सतर्क रहने को भी कह रहे हैं।

अलकायदा की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि गैर मुस्लिम पृथक रहने के दौरान समय का इस्तेमाल इस्लाम का अध्ययन करने में व्यतीत करें। हालांकि, मध्य मार्च में इस्लामिक स्टेट ने अपने न्यूजलेटर अल नाबा के जरिये समर्थकों से आह्वान किया था कि वे संकट के समय हमलों में कोई दया नहीं दिखाएं।

अंतरराष्ट्रीय संकट समूह ने मंगलवार को अपनी टिप्पणी में चेतावनी दी कि महामारी ने वैश्विक एकजुटता पर खतरा पैदा कर दिया जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की कुंजी है।

समूह ने कहा, ‘‘यह लगभग तय है कि कोरोना वायरस से घरेलू सुरक्षा और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लड़ाई पंगु हो गई है जिससे जिहादी बेहतर तरीके से बड़े हमले की तैयारी कर सकते हैं।’’

विश्लेषकों का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि किस हमले को अंजाम देने के लिये आतंकवादियों ने कोरोना वायरस का फायदा उठाया। मार्च के आखिर में इस्लामिक चरमपंथियों ने सबसे घातक हमला अफ्रीकी देश चाड की सेना पर किया जो अफ्रीका में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। नाइजीरिया और नाइजर सीमा पर हुए हमले में 92 सैनिकों की मौत हो गई थी।

मिस्र में दो सैन्य अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि मार्च महीने में अशांत सिनाई प्रायद्वीप में इस्लामिक स्टेट के हमले बढ़े हैं लेकिन सुरक्षा बलों ने कम से कम तीन हमलों को नाकाम किया है। वहीं कोरोना वायरस की महामारी शुरू होने के बाद सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट के हमलों में वृद्धि देखने को नहीं मिली है।

इराक से योजनाबद्ध वापसी की योजना के बीच अमेरिका नीत गठबंधन सेना ने इस महामारी की वजह से प्रशिक्षण गतिविधियां रोक दी है। संकेत है कि कोरोना वायरस के चलते अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य सेनाएं वापसी कर रही हैं जिससे आतंकवादियों को फलने-फूलने का मौका मिलने की आशंका बढ़ गई है।

अफ्रीका में चाड झील के इलाके साहेल और सोमालिया पर आतंकवाद का गढ़ बनने का खतरा है जहां से अमेरिका ने चीन और रूस के खतरों का मुकाबला करने के लिए अपने सैनिकों में कटौती की है।

दुनियाभर में आतंकवादी घटनाओं पर नजर रखने वाले संगठन आर्म्ड कॉनफ्लिक्ट ऐंड इवेंट डाटा प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक क्लियोनाड रेलियेग ने कहा, ‘‘कोई भी देश जो अफ्रीका से सैनिकों की वापसी करना चाहता है वह इसे मौके के तौर पर लेगा, जो अविश्वसनीय तरीके से बहुत बुरा होगा।’’

केन्या में आतंकवाद निरोधी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण दे रही ब्रिटिश सेना ने इस हफ्ते घोषणा की कि कोरोना वायरस के चलते उसके सभी जवान स्वदेश लौट रहे हैं।

देश से बाहर फ्रांस की सबसे बड़ी सैन्य टुकड़ी अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में तैनात है। वहां पर करीब 5,200 फ्रांसीसी सैनिक तैनात हैं। फ्रांस के रक्षामंत्री ने कहा कि जवान ठिकानों में ही सुरक्षित रहें।

अफ्रीकी सैन्य टुकड़ियां जिनकी संख्या कम है और पहले ही उनपर हमले हो रहे हैं, कोरोना वायरस के चलते रक्षात्मक उपाय कर सकती हैं।

नाइजीरिया में बोको हराम के खिलाफ संघर्ष कर रही सेना पहले ही अधिकतर सैन्य गतिविधियां स्थगित कर चुकी है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाआतंकवादीआतंकी हमलाआईएसआईएसलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारतDelhi Blast: NIA ने उमर को पनाह देने वाले सोयब को किया गिरफ्तार, फरीदाबाद में रहता था आरोपी

विश्व अधिक खबरें

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वमोहसिन नकवी के लिए बड़ी शर्मिंदगी! लंदन में पुलिस ने पाकिस्तान के मंत्री की कार की तलाशी ली, नेटिज़न्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी | VIDEO