Coronavirus: दक्षिण कोरिया में हजारों जोड़ों ने शादी रचाई, कुछ ने पहने मास्क, चर्च ने बांटे 30 हजार लोगों को मास्क

By भाषा | Updated: February 7, 2020 14:08 IST2020-02-07T14:08:46+5:302020-02-07T14:08:46+5:30

दक्षिण कोरियाः अधिकारी जंग यंग-चुल ने कहा कि लेकिन चीन के अनुयायियों को समारोह में न आने के लिए कहा गया है। इस समारोह में 64 देशों के करीब 6,000 जोड़ों ने शादी की। 

Coronavirus: South Korea Mass Wedding Attracts Thousands Despite Virus Fears | Coronavirus: दक्षिण कोरिया में हजारों जोड़ों ने शादी रचाई, कुछ ने पहने मास्क, चर्च ने बांटे 30 हजार लोगों को मास्क

Demo Pic

Highlightsदक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के फैलने की चिंताओं के बावजूद शुक्रवार को यूनिफिकेशन चर्च में एक सामूहिक समारोह में हजारों जोड़ों ने शादी रचाई। चर्च ने 30,000 लोगों को मास्क बांटे लेकिन उनमें से कुछ ने ही इन्हें पहना।

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के फैलने की चिंताओं के बावजूद शुक्रवार को यूनिफिकेशन चर्च में एक सामूहिक समारोह में हजारों जोड़ों ने शादी रचाई, जिनमें से कुछ ने चेहरे पर मास्क लगाकर शादी की। चर्च ने 30,000 लोगों को मास्क बांटे लेकिन उनमें से कुछ ने ही इन्हें पहना।

चोई जी-यंग ने कहा, ‘‘मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज शादी कर रही हूं। यह झूठ होगा अगर मैं कहूं कि संक्रमण को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं आज वायरस से सुरक्षित रहूंगी।’’ पड़ोसी देश चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के दक्षिण कोरिया में 24 मामले सामने आए हैं।

सियोल ने हाल फिलहाल में वुहान में रहे विदेशियों को देश में प्रवेश करने से रोक दिया है। उत्सवों, दीक्षांत समारोहों तथा कोरियाई-पॉप आयोजनों को संक्रमण फैलने के खतरे को भांपते हुए रद्द किया जा रहा है और अधिकारियों ने धार्मिक समूहों से इसे फैलने से रोकने में सहयोग करने को कहा है।

चर्च ने यह समारोह इसलिए आयोजित किया क्योंकि वह सुन म्योंग मून की 100वीं जन्मशती का जश्न मना रहा है। दक्षिण कोरिया में सुन म्योंग मून के अनुयायी उन्हें मसीहा बुलाते हैं।

अधिकारी जंग यंग-चुल ने कहा कि लेकिन चीन के अनुयायियों को समारोह में न आने के लिए कहा गया है। इस समारोह में 64 देशों के करीब 6,000 जोड़ों ने शादी की। 

Web Title: Coronavirus: South Korea Mass Wedding Attracts Thousands Despite Virus Fears

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे