कोरोना वायरस: पाकिस्तान में लॉकडाउन सफल बनाने के लिए सड़कों पर सेना तैनात, अब तक मिले 1597 केस

By निखिल वर्मा | Updated: March 30, 2020 07:43 IST2020-03-30T07:43:25+5:302020-03-30T07:43:25+5:30

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने ईरान और अफगानिस्तान के साथ लगती पश्चिम सीमा और भारत के साथ लगती पूर्वी सरहद को दो और हफ्तों के लिए बंद रखने का फैसला किया है.

Coronavirus Pakistan news Pak deploys army for lockdown due to covid 19 | कोरोना वायरस: पाकिस्तान में लॉकडाउन सफल बनाने के लिए सड़कों पर सेना तैनात, अब तक मिले 1597 केस

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान में कोरोना वायरस के चलते 14 लोगों की मौत हुई है जबकि 11 लोगों की हालत नाजुक है.पाकिस्तान में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब है, जहां 571 मामले सामने आ चुके हैं।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार (30 मार्च) को बढ़कर 1597 हो गई है। कोविड-19 के वजह से पाकिस्तान में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है।  इमरान खान सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन का फैसला किया है और इसका सख्ती से पालन कराने के लिए सड़कों पर सेना की तैनाती की गई है।

25 फरवरी को पाकिस्तान में मिला पहला केस

पाकिस्तान में कोरोना वायरस का पहला केस 25 फरवरी 2020 को सामने आया था। पिछले 24 घंटे में यहां 100 से ज्यादा कोरोना पीड़ित मिले हैं जबकि 1500 से ज्यादा एक्टिव केस है। वहीं ग्यारह लोगों की हालत नाजुक है जबकि 29 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1106 संदिग्ध मामले सामने आए हैं और ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 13,324 हो गई है।

पाकिस्तान में पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका

पाक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब है, जहां 571 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद सिंध में 502, खैबर पख्तूनख्वा में 1192, बलूचिस्तान में 141, गिलगित-बल्तिस्तान में 116, इस्लामाबाद में 43 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह लोग इस घातक विषाणु की चपेट में आए हैं। 

सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार जफर मिर्ज़ा ने कहा कि पाकिस्तान में एक भी ऐसा शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया जो हाल फिलहाल में चीन की यात्रा पर गया था। यह पाकिस्तानी और चीन की सरकारों के बीच समन्वय की वजह से हो पाया। उन्होंने कहा कि आंतरिक दबाव के बावजूद पाकिस्तानी छात्रों को वुहान में रखना सही फैसला था। पाकिस्तान की हुकूमत ने कोरोना वायरस को देखते हुए ईरान और अफगानिस्तान के साथ लगती पश्चिम सीमा और भारत के साथ लगती पूर्वी सरहद को दो और हफ्तों के लिए बंद रखने का फैसला किया है।

 राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक मुईद यूसुफ ने शनिवार को कहा कि देश में बढ़ते हुए कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चार अप्रैल तक देश में सभी उड़ानें निलंबित रहेंगी। रविवार को, बैंकाक से फंसे हुए पाकिस्तानियों को लाई एक विशेष उड़ान को इस्लामाबाद में उतरने दिया गया। सभी यात्रियों को एक पृथक केंद्र में ले जाया गया। उन्हें घर भेजने से पहले उनका परीक्षण किया जाएगा।

Web Title: Coronavirus Pakistan news Pak deploys army for lockdown due to covid 19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे