Coronavirus: यूरोप में तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, विशेषज्ञ ने कहा- इटली में वायरस संक्रमण जल्द चरम पर होगा..

By भाषा | Published: March 28, 2020 05:41 AM2020-03-28T05:41:36+5:302020-03-28T05:41:36+5:30

कोरोना वायरस से यूरोप सबसे ज्यादा प्रभावित महाद्वीप बन गया है। इसके बाद सबसे ज्यादा मामले एशिया से आए हैं। यहां 102,043 मामले अब तक सामने आए हैं जिनमें से 3,683 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus: more than three million people infected in Europe, infection in Italy to peak soon | Coronavirus: यूरोप में तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, विशेषज्ञ ने कहा- इटली में वायरस संक्रमण जल्द चरम पर होगा..

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsयूरोप में कोरना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख से पार हो चुकी है। इनमें से आधे से ज्यादा मामले इटली (86,498) और स्पेन (64,059) से हैं।एएफपी द्वारा हासिल किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यूरोप में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम चार बजे तक 305,851 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 18,289 लोगों की मौत हो चुकी है।

यूरोप में कोरना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख से पार हो चुकी है। इनमें से आधे से ज्यादा मामले इटली (86,498) और स्पेन (64,059) से हैं। एएफपी द्वारा हासिल किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यूरोप में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम चार बजे तक 305,851 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 18,289 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से यूरोप सबसे ज्यादा प्रभावित महाद्वीप बन गया है। इसके बाद सबसे ज्यादा मामले एशिया से आए हैं। यहां 102,043 मामले अब तक सामने आए हैं जिनमें से 3,683 लोगों की मौत हो चुकी है।

इटली में वायरस संक्रमण जल्द चरम पर होगा लेकिन देनी होगी और कुर्बानी : विशेषज्ञ

विशेषज्ञों का आकलन है कि यूरोप के सबसे अधिक प्रभावित इटली में कोरोना वायरस का संक्रमण आने वाले कुछ दिनों में चरम पर पहुंच जाएगा लेकिन क्षेत्रीय प्रशासन ने इलाज कर रहे चार और प्रमुख चिकित्सकों की मौत के मद्देनजर चेतावनी दी है कि संकट का दौर अभी टला नहीं है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान ने एहतियातन संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का सुझाव दिया था जिसके नतीजे जल्द सामने आने लगेंगे।

बता दें कि इटली में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से करीब 8,100 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80 हजार लोग संक्रमित हैं। संस्थान के प्रमुख सिल्वियो ब्रुसाफेर्रो ने कहा, ‘‘मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं। हम अभी भी संक्रमण के चरम पर नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘संक्रमण की दर में कमी आई है जिससे हमें भरोसा हुआ कि संक्रमण बंद हो गया, हम अगले कुछ दिनों में चरम पर पहुंच जाएंगे। ’’

हालांकि विषाणु विशेषज्ञ फैबिरिजियो प्रेग्लियास्को ने चेतावनी दी कि इसकी वजह से लॉकडाउन के उपाय में ढील नहीं दी जानी चाहिए। इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने पिछले हफ्ते कहा था कि पूर्व में घोषित तीन अप्रैल तक की बंदी लंबे समय तक रहेगी हालांकि, उन्होंने इसकी अवधि नहीं बताई। इस बीच संकट शुरू होने के बाद पहली बार गुरुवार को रोजाना होने वाले मौतों की संख्या में कमी आई।

हालांकि, सबसे अधिक प्रभावित उत्तर के क्षेत्रीय प्रशासन ने चेतावनी दी कि अस्पतालों पर अब भी बहुत दबाव है। इटली प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 44 तक पहुंच गई है जबकि 6,500 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं।

 

Web Title: Coronavirus: more than three million people infected in Europe, infection in Italy to peak soon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे