Coronavirus: कोरोना वायरस से दुनिया भर में 75000 से ज्यादा मौतें, 13.58 लाख मामले, स्पेन पर फिर टूटा कहर

By निखिल वर्मा | Published: April 7, 2020 04:34 PM2020-04-07T16:34:19+5:302020-04-07T16:37:12+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में दुनिया भर में कोरोना वायरस के 73000 से ज्यादा मामले मिले हैं। कोरोना वायरस दुनिया के 209 देशों में फैल चुका है और 47 हजार से ज्यादा लोगों की स्थिति नाजुक है.

Coronavirus: More than 13 lakh cases of covid 19 worldwide 75897 deaths US spain in trouble | Coronavirus: कोरोना वायरस से दुनिया भर में 75000 से ज्यादा मौतें, 13.58 लाख मामले, स्पेन पर फिर टूटा कहर

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsबेल्जियम में आज 403 और ईरान में 133 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है.भारत में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 4421 हो गए हैं, यहां 114 लोगों ने अब तक दम तोड़ा है

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 209 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 13.58 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 75,897 से मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

स्पेन में रोजाना मरने वालों की संख्या 743 हुई

स्पेन में कोरोना वायरस से रोजाना मृत्यु का औसत आंकड़ा मंगलवार को 743 पहुंच गया और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 13,798 हो गयी। इटली के बाद कोरोना वायरस से दूसरे सबसे बुरी तरह प्रभावित इस देश में रोगियों की संख्या 1,40,510 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सप्ताहांत में मौत के मामले कुछ दिन बाद ही दर्ज हो पाते हैं जिससे संख्या बढ़ सकती है।

कोरोना वायरस से न्यूयॉर्क में 4758 मौतें

कोरोना वायरस से दुनिया के किसी भी शहर की तुलना में अमेरिका का न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित है। अमेरिका में मंगलवार (7 अप्रैल) को कोरोना वायरस के केसों की संख्या 367,650 पहुंच गई है जबकि कोविड-19 से संक्रमित 10943 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में 30 फीसदी केस और करीब 45 फीसदी मौत सिर्फ न्यूयॉर्क में हुई है। न्यूयॉर्क में अब तक 1.31 लाख केस हैं और 4758 लोगों दम तोड़ दिया है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने चेताया कि न्यूयॉर्क में संक्रमण से करीब 16 हजार लोगों की जान जा सकती है। न्यूयॉर्क में इतनी मौतों से अस्पतालों के अलावा मुर्दाघरों की समस्या पैदा हो गई है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका36765010,943
स्पेन140,51013,798
इटली132,54716,523
जर्मनी103,3751,810
फ्रांस98,0108,911
चीन81,7403,331
ईरान58,2263,603
इंग्लैंड51,6085373
तुर्की30,217649
बेल्जियम22,1942,035

 

करीब 47 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 9.89 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 2.93 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 47539 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 4421 मामले

कोरोना वायरस महामारी के मामले भारत में भी बढ़ते जा रहे है। कोविड​​-19 मामलों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4421 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 3981 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 325 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 354 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 3864 हो गयी है जहां 500 से अधिक मामले नये हैं और कोरोना वायरस से मृतक संख्या 54 पहुंच गयी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर सुबह जारी आंकड़ों में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चार रोगियों की मृत्यु हो गयी। उसने कहा कि कोविड-19 के कुल 54 रोगियों की मृत्यु हो गयी। 429 रोगी सही हो चुके हैं वहीं 28 की हालत गंभीर है। देश में अब तक 39,183 लोगों की जांच हो चुकी है जिनमें 3088 लोगों की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है।

Web Title: Coronavirus: More than 13 lakh cases of covid 19 worldwide 75897 deaths US spain in trouble

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे