Coronavirus Outbreak Updates: स्पेन-ईरान-अमेरिका में बढ़ा मौतों का आंकड़ा, दुनिया भर में 8.74 लाख केस, यूरोप के ये देश सबसे ज्यादा प्रभावित

By निखिल वर्मा | Published: April 1, 2020 05:30 PM2020-04-01T17:30:23+5:302020-04-01T17:30:23+5:30

चीन के वुहान शहर में सबसे पहले कोरोना वायरस से मौत हुई थी और अब विश्व में कोरोना वायरस से 43 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

coronavirus live update Global cases cross 874715 death toll rises to 43430 us spain iran in worse situation | Coronavirus Outbreak Updates: स्पेन-ईरान-अमेरिका में बढ़ा मौतों का आंकड़ा, दुनिया भर में 8.74 लाख केस, यूरोप के ये देश सबसे ज्यादा प्रभावित

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsस्पेन में पिछले 24 घंटों में 864 लोगों की मौत के साथ कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 9000 पार पहुंच गई ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार हुई

दुनिया के 203 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 8.74 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 43430 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई था।

स्पेन में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या नौ हजार के पार

स्पेन में पिछले 24 घंटों में 864 लोगों की मौत के साथ कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या बुधवार को नौ हजार के पार पहुंच गई और संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई। इटली के बाद स्पेन में कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौतें हुई हैं। स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में मृतक संख्या 9,053 हो गई है और अब तक संक्रमण के 1,02,136 मामले सामने आए हैं। हालांकि नए मामलों की संख्या अब कम हो रही है।

यूरोप में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 31 हजार पार पहुंची

यूरोप में कोरोना वायरस महामारी से 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप में 4,58,601 मामलों में से 31 हजार से लोगों की मौत हुई है। इटली में सबसे अधिक मौतें हुई है जहां 12,428 लोग मारे गये है। इसके बाद स्पेन में 9053 और फ्रांस में 3,523 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका में 4000 से ज्यादा मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के एक आंकड़े के अनुसार अमेरिका में 4,076 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है जिसके कुछ घंटे बाद यूरोप का यह ताजा आंकड़ा सामने आया है। अमेरिका में शनिवार को मृतक संख्या 2010 था जो अब बढ़कर दुगुनी हो गई है। अमेरिका में मृतकों की संख्या चीन में मारे गये लोगों की संख्या से अधिक है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका1886394059
इटली10579212428
स्पेन1021369053
चीन815543318
जर्मनी 72914793
फ्रांस521283523
ईरान475933036
इंग्लैंड251501789
स्विट्जरलैंड16605433
बेल्जियम13964823

 

करीब 33 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 6.46 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 1.84 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 33619 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 1637 मामले

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1637 हो गई है। इस वायरस से भारत में 38 लोगों की मौत हुई है।

पाकिस्तान में संक्रमित व्यक्तियों की तादाद हुई 1937

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बुधवार को बढ़कर 2042 हो गई। पाक में इस वायरस से अब तक 26 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: coronavirus live update Global cases cross 874715 death toll rises to 43430 us spain iran in worse situation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे