लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Outbreak Updates: 203 देशों में फैला कोरोना वायरस, 42156 मौतें, 8.58 लाख केस, इन 10 देशों का बुरा हाल

By निखिल वर्मा | Updated: April 1, 2020 09:23 IST

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Covid-19) के दुनिया भर में रिकॉर्ड 73 हजार से नए केस मिले हैं. इसी के साथ कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,58,756 हो गई है. एक दिन में इस खतरनाक वायरस से 4300 से ज्यादा मौतें हुई हैं.

Open in App
ठळक मुद्देतुर्की में एक दिन में 2700 से ज्यादा नए केस मिले हैं, अब वह टॉप 10 कोरोना प्रभावित देशों में शामिल हो गया है.दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 6.38 लाख केस एक्टिव हैं, जबकि 32898 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

कोरोना वायरस संकट से जूझ रही पूरी दुनिया के लिए 31 मार्च का दिन बेहद बुरा साबित हुआ। पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में कोविड-19 से पीड़ित 4373 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी। इटली, स्पेन, अमेरिका, ईरान, ब्रिटेन, फ्रांस, बेल्जियम और नीदरलैंड में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें हुईं। 

अमेरिका में हो सकती 2.40 लाख लोगों की मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के लिए अगले दो हफ्ते 'बहुत पीड़ा' वाले रहने वाले हैं। साथ ही व्हाइट हाउस ने आगाह किया है कि इस संक्रमण से करीब 240,000 अमेरिकी लोगों की जान जा सकती है। व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा, 'अगले दो हफ्ते बहुत, बहुत ज्यादा पीड़ादायक रहने वाले है।' ट्रंप ने कोरोना महामारी को 'प्लेग' बताया और कहा, 'मैं चाहता हूं कि हर अमेरिकी को मुश्किल दिनों के लिए तैयार रहना चाहिए जो हमारे सामने आने वाला है।' 

कोरोना वायरस से 24 घंटे में 865 लोगों की मौत हुई है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार शाम तक पिछले 24 घंटे में ये मौतें हुई हैं। कोरोना से एक दिन में अमेरिका में ये सबसे ज्यादा मौते हैं। इसी के साथ अमेरिका में मृतकों की संख्या 3500 के पार हो गई है।

फ्रांस में चौबीस घंटे में 499 लोगों की मौत

फ्रांस में मंगलवार को कोरोना वायरस से अस्पताल में 499 लोगों की मौत हो गई। संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इस महामारी से अब तक फ्रांस में कुल 3,523 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जेरोम सालोमोन ने प्रतिदिन जारी होने वाले बुलेटिन में बताया कि फ्रांस में कुल 22,757 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 5,565 मरीज आईसीयू में हैं। कोरोना वायरस से फ्रांस में हुई मौतों का आंकड़ा अस्पताल में मरने वाले मरीजों का है इसमें घर में या वृद्धाश्रम में मरने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है। 

ब्रिटेन में चौबीस घंटे में 381 लोगों की मौत

ब्रिटेन में मंगलवार को कोरोना वायरस से 381 लोगों की मौत हो गई। इस घातक विषाणु से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, “30 मार्च को शाम पांच बजे तक  ब्रिटेन में अस्पताल में भर्ती लोगों में से 1,789 लोगों की मौत हो चुकी है।” सोमवार को मृतकों का संख्या 1,408 थी। एनएचएस इंग्लैंड ने एक बयान में कहा कि मृतकों में 19 से 98 वर्ष की उम्र के लोग शामिल थे और 28 मरीजों को पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं। 

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका1885783890
इटली10579212428
स्पेन959238464
चीन815183305
जर्मनी 71808775
फ्रांस521283523
ईरान446052898
इंग्लैंड251501789
स्विट्जरलैंड16605433
तुर्की13531214

 

पिछले 24 घंटे में 73 हजार से ज्यादा नए केस

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 73 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 4373 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 24 हजार मामले अमेरिका में आए हैं।

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 42 हजार से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 203 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 8.58 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 42156 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

करीब 33 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 6.38 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 1.78 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 32898 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 1397 मामले

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई है। इस वायरस से भारत में 35 लोगों की मौत हुई है।

पाकिस्तान में संक्रमित व्यक्तियों की तादाद हुई 1937

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बुधवार को बढ़कर 1938 हो गई। पाक में इस वायरस से अब तक 27 लोगों की मौत हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिकाइटलीफ़्रांसचीनईरानइंडियापाकिस्तानसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

विश्वऔकात से ज्यादा उछल रहा बांग्लादेश

विश्व7 सिस्टर्स को भारत से अलग कर देंगे: बांग्लादेश नेता की गीदड़ भभकी, असम के सीएम ने भी दिया करारा जवाब, VIDEO

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: भारत ने मलेशिया को 315 रनों से रौंदा, दीपेश देवेंद्रन ने झटके 5 विकेट, विरोधी टीम 93 रनों पर ढेर

विश्व अधिक खबरें

विश्वखुद ड्राइव कर प्रधानमंत्री मोदी को जॉर्डन संग्रहालय ले गए प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय, वीडियो

विश्वMexico: प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत; लैंडिंग की कोशिश के समय हादसा

विश्वऑस्ट्रेलियाई सरकार ने चेतावनियों की अनदेखी की !

विश्वChile New President: 35 वर्षों के बाद दक्षिणपंथी सरकार?, जोस एंतोनियो कास्ट ने कम्युनिस्ट उम्मीदवार जेनेट जारा को हराया

विश्वसिडनी बॉन्डी बीच हनुक्का उत्सवः पिता-पुत्र ने 15 लोगों की ली जान, मृतकों की उम्र 10 से 87 वर्ष के बीच, 50 वर्षीय हमलावर पिता ढेर और 24 वर्षीय बेटा घायल