लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सहयोगी, संसद सत्र में भी रही थीं मौजूद

By निखिल वर्मा | Updated: March 30, 2020 14:01 IST

इजराइल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4347 पर पहुंच गई है और अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देइजराइल में कोरोना वायरस के 4198 केस एक्टिव हैं जबकि 134 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है.इजराइल में आज 100 मामले सामने आए हैं और 80 लोगों की हालत नाजुक है.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सहयोगी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि 70 वर्षीय  इजराइली प्रधानमंत्री इससे संक्रमित हुए है या नहीं। इजराइली मीडिया के अनुसार, पिछले हफ्ते जारी संसद सत्र के दौरान कोविड-19 से संक्रमित प्रधानमंत्री की सलाहकार रिविका अल्ट्रा सदन में मौजूद थीं। इससे पहले 15 मार्च को एक बार इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना वायरस टेस्ट करवा चुके हैं और उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

ऐसा माना जा रहा है कि नेतन्याहू का दोबारा कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाएगा या वह खुद सेल्फ आइसोलेशन में जा सकते हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल में छपी खबर के अनुसार, नेतन्याहू करीबी सलाहकार रिविका पालुख को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। 64 वर्षीय रिविका अल्ट्रा ऑर्थोडॉक्स मामलों के लिए प्रधानमंत्री की सलाहकार हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, रिविका ने गुरुवार को कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। दावा किया जा रहा है कि 25 मार्च को नेतन्याहू ने जब राष्ट्र को संबोधित किया था तब भी रिविका उनके साथ मौजूद थीं। इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री कार्यालय ने की है और साथ में कहा है कि उस दौरान दोनों ने सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए उचित दूरी बनाई हुई थी।

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 34000 मौत, 7.23 लाख केस, 26700 लोगों की हालत नाजुक

दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार (30 मार्च) को 34000 पहुंच गई। दिसबंर 2019 में चीन में संक्रमण की पहली खबर आने के बाद से अबतक पूरी दुनिया में 199 देशों के 723732 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 151833 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर वापस जा चुके हैं जबकि 26 हजार लोगों की स्थिति नाजुक है।

 

टॅग्स :कोरोना वायरसइजराइलसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वइजराइल-हमास जंगः गाजा का खून कब तक बहता रहेगा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए