इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सहयोगी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि 70 वर्षीय इजराइली प्रधानमंत्री इससे संक्रमित हुए है या नहीं। इजराइली मीडिया के अनुसार, पिछले हफ्ते जारी संसद सत्र के दौरान कोविड-19 से संक्रमित प्रधानमंत्री की सलाहकार रिविका अल्ट्रा सदन में मौजूद थीं। इससे पहले 15 मार्च को एक बार इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना वायरस टेस्ट करवा चुके हैं और उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
ऐसा माना जा रहा है कि नेतन्याहू का दोबारा कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाएगा या वह खुद सेल्फ आइसोलेशन में जा सकते हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल में छपी खबर के अनुसार, नेतन्याहू करीबी सलाहकार रिविका पालुख को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। 64 वर्षीय रिविका अल्ट्रा ऑर्थोडॉक्स मामलों के लिए प्रधानमंत्री की सलाहकार हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, रिविका ने गुरुवार को कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। दावा किया जा रहा है कि 25 मार्च को नेतन्याहू ने जब राष्ट्र को संबोधित किया था तब भी रिविका उनके साथ मौजूद थीं। इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री कार्यालय ने की है और साथ में कहा है कि उस दौरान दोनों ने सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए उचित दूरी बनाई हुई थी।
कोरोना वायरस से दुनिया भर में 34000 मौत, 7.23 लाख केस, 26700 लोगों की हालत नाजुक
दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार (30 मार्च) को 34000 पहुंच गई। दिसबंर 2019 में चीन में संक्रमण की पहली खबर आने के बाद से अबतक पूरी दुनिया में 199 देशों के 723732 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 151833 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर वापस जा चुके हैं जबकि 26 हजार लोगों की स्थिति नाजुक है।