इराक ने कोरोना वायरस पर खबर को लेकर समाचार एजेंसी रॉयटर्स पर लगाई रोक हटाई

By भाषा | Published: April 20, 2020 10:31 AM2020-04-20T10:31:42+5:302020-04-20T10:31:42+5:30

इराक में 1,539 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वायरस के कारण कम से कम 82 लोगों की मौत हुई है और 1,009 लोग स्वस्थ हुए हैं। 

Coronavirus Iraq lifts Reuters news agency suspension over virus report | इराक ने कोरोना वायरस पर खबर को लेकर समाचार एजेंसी रॉयटर्स पर लगाई रोक हटाई

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदुनियाभर में तेल के दाम कम होने तथा नोवेल कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण इराक के सामने बजट का संकट है। कोरोना संकट के बीच इराक में मुस्तफा काधेमी देश के प्रधानमंत्री कुछ दिनों पहले ही नियुक्त किए गए हैं

इराक ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस मामलों पर एक खबर को लेकर समाचार एजेंसी रॉयटर्स का लाइसेंस रद्द कर दिया था लेकिन अब उसे काम पर लौटने की इजाजत दे दी है। एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी। एजेंसी के काम पर रोक तीन अप्रैल की उस खबर को लेकर लगाई थी जिसमें उसने कई सूत्रों के हवाले से कहा था कि सरकार कोरोना वायरस मामलों पर सही-सही जानकारी नहीं दी रही है और असल में देश में संक्रमितों की संख्या हजारों में है। इराक उस वक्त संक्रमित लोगों की संख्या सैकड़ों में बता रहा था।

समाचार एजेंसी पर 2.5 करोड़ इराकी दिनार यानि करीब 20,800 डॉलर का जुर्माना भी लगाया था। रविवार को एक समाचार में एजेंसी ने बताया कि उसे देश के मीडिया नियामक, इराकी संचार एवं मीडिया आयोग ने सूचित किया है कि यह रोक इसलिए हटाई जा रही है ताकि मीडिया पारदर्शी तरीके से काम कर सके।

रॉयटर्स ने कहा कि वह मामले को सुलझाने के लिए इराकी अधिकारियों और संचार एवं मीडिया आयोग के प्रयासों की सराहना करता है। इराक के राष्ट्रपति बारहम सलेह ने पिछले हफ्ते सीएनएन से कहा था कि उनका कार्यालय रोक हटाने के लिए काम कर रहा है।

Web Title: Coronavirus Iraq lifts Reuters news agency suspension over virus report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे