ठळक मुद्देजर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल खुद को घर में ही पृथक रखेंगी। उस डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर मर्केल ने यह फैसला लिया है, जिसने उनका इलाज किया था। सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।स्टेफेन सिबर्ट ने एक बयान में कहा, '' चांसलर ने खुद को घर में पृथक रखने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में उनकी नियमित जांच होगी और अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों को वह घर से ही पूरा करेंगी।''
जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल खुद को घर में ही पृथक रखेंगी। उस डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर मर्केल ने यह फैसला लिया है, जिसने उनका इलाज किया था। सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्टेफेन सिबर्ट ने एक बयान में कहा, '' चांसलर ने खुद को घर में पृथक रखने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में उनकी नियमित जांच होगी और अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों को वह घर से ही पूरा करेंगी।''