Coronavirus: नीदरलैंड में पहली मौत, दुनिया भर में 3,385 की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 98,123

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2020 08:40 PM2020-03-06T20:40:58+5:302020-03-06T20:40:58+5:30

डच स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दुनिया के 87 देशों में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 98,123 हो गई और मृतक आंकड़ा 3,385 पर पहुंच गया।

Coronavirus: First death in Netherlands, 3,385 deaths worldwide, number of infected people 98,123 | Coronavirus: नीदरलैंड में पहली मौत, दुनिया भर में 3,385 की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 98,123

हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर चीन में कोरोना के 80,552 मामले सामने आए जिनमें से 3,042 लोगों की मौत हो गई। (photo- ani)

Highlightsनीदरलैंड में कोरोना वायरस से मरने वाला यह पहला रोगी है।कोरोना वायरस के 613 नए मामले सामने आए थे और 39 लोगों की मौत हुई।

द हेग/पेरिसः नीदरलैंड ने कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि की है। डच स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दुनिया के 87 देशों में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 98,123 हो गई और मृतक आंकड़ा 3,385 पर पहुंच गया।

‘नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ’ ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 से संक्रमित 86 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो रॉटरडैम के इकाजिया अस्पताल में भर्ती था। नीदरलैंड में कोरोना वायरस से मरने वाला यह पहला रोगी है।’’ आधिकारिक सूत्रों की मदद से एएफपी द्वारा तैयार रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए हैं। बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस के 613 नए मामले सामने आए थे और 39 लोगों की मौत हुई।

हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर चीन में कोरोना के 80,552 मामले सामने आए जिनमें से 3,042 लोगों की मौत हो गई। चीन के बाहर कुल 17,571 मामले सामने आए और 343 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई। चीन के बाद कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों में दक्षिण कोरिया (6,284 मामले, 42 मौत), इटली (3,858 मामले, 148 मौत), ईरान (3,513 मामले, 107 मौत) तथा फ्रांस (423 मामले, सात मौत) हैं। बृहस्पतिवार तक फलस्तीन और भूटान में भी कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले सामने आ चुके हैं।

सर्बिया में कोरोना वायरस का पहला मामला आया सामने : मंत्री

सर्बिया में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया। यह व्यक्ति हंगरी में रह रहा था। स्वास्थ्य ज्लाटिबोर लोनकार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ सर्बिया में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है। वह सबोटिका (उत्तर) का 43 वर्षीय निवासी है जो हाल ही हंगरी में था।’’

मंत्री ने बताया कि इस व्यक्ति को सबोटिका में अलग रखा गया है और उसका स्वास्थ्य अच्छा है। वह जिन लोगों के संपर्क में आया, उनकी भी मेडिकल जांच की जा रही है। इस बीच योओंदे से प्राप्त समाचार के अनुसार कैमरून से भी कोरोना वायरस का पहला सत्यापित मामला सामने आया। यह संक्रमण एक फ्रांसीसी नागरिक में सामने आया जो फरवरी में योओंदे पहुंचा था। सरकार ने एक बयान में कहा कि 58 वर्षीय इस व्यक्ति को एक अस्पताल में एकांत में रखा गया है। 

Web Title: Coronavirus: First death in Netherlands, 3,385 deaths worldwide, number of infected people 98,123

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे