Coronavirus: अमेरिका में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का खौफ, दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के नेताओं की बैठक स्थगित की

By भाषा | Published: February 29, 2020 12:00 PM2020-02-29T12:00:24+5:302020-02-29T12:00:24+5:30

ट्रम्प प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने लॉस वेगास की बैठक को स्थगित करने का ‘‘मुश्किल फैसला’’ करने से पहले अपने आसियान साझेदारों के साथ विचार-विमर्श किया।

Coronavirus: Fear of Coronavirus released in US, postpone meeting of leaders of Southeast Asian countries | Coronavirus: अमेरिका में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का खौफ, दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के नेताओं की बैठक स्थगित की

Coronavirus: अमेरिका में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का खौफ, दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के नेताओं की बैठक स्थगित की

अमेरिका ने मार्च के मध्य में लॉस वेगास में होने वाली दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के नेताओं की बैठक कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के मद्देनजर स्थगित कर दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 10 सदस्यीय आसियान के नेताओं को इस साल अमेरिका में बैठक के लिए आमंत्रित किया था। वह थाईलैंड में पिछले साल हुई आसियान की वार्षिक बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे।

ट्रम्प प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने लॉस वेगास की बैठक को स्थगित करने का ‘‘मुश्किल फैसला’’ करने से पहले अपने आसियान साझेदारों के साथ विचार-विमर्श किया। अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि व्हाइट हाउस ने बैठक स्थगित किए जाने के संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

बीमारी नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के पृथक रखे गए यात्रियों के समूह के दो और अमेरिकी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। इस बीच ओरेगन में इसके संक्रमण का पहला और कैलिफोर्निया के सांता क्लारा काउंटी में दूसरा मामला दर्ज किया गया। इन दोनों मामलों में संक्रमित व्यक्ति देश से बाहर नहीं गए थे या किसी ज्ञात संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए थे।

Web Title: Coronavirus: Fear of Coronavirus released in US, postpone meeting of leaders of Southeast Asian countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे