स्पेन में बरपा कोरोना वायरस का कहर, चीन से ज्यादा हुई मौतें, दुनिया भर में 4.34 लाख केस, 19600 लोगों की मौत

By निखिल वर्मा | Published: March 25, 2020 04:37 PM2020-03-25T16:37:41+5:302020-03-25T16:37:41+5:30

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 5 देशों में चीन, इटली, अमेरिका, स्पेन और जर्मनी है. इसके बाद ईरान का नंबर आता है.

Coronavirus death toll rises Spain and iran coronavirus number of death due to covid 19 reached 19600 worldwide | स्पेन में बरपा कोरोना वायरस का कहर, चीन से ज्यादा हुई मौतें, दुनिया भर में 4.34 लाख केस, 19600 लोगों की मौत

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका में पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के हजारों मामले सामने आए हैं, न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा प्रभावित है.इटली में 69,176 लोगों के कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि यहां 6820 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन और इटली के बाद अब स्पेन में कोविड-19 से मौतें हो रही हैं। मौतों के मामले में चीन को पीछे छोड़ते हुए इटली के बाद स्पेन दूसरे नंबर आ गया है। यहां 25 मार्च को 443 लोगों की मौत हुई है जबकि 5500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

ईरान में मृतकों की संख्या 2000 पार

ईरान के लिए बुधवार का दिन बेहद बुरा है। यहां 2200 नए केस मिले हैं जबकि 143 लोगों की मौत हुई है। आज दुनिया भर में कोरोना वायरस के 12 हजार से ज्यादा संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है। खबर लिखे जाने तक 713 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 19600 मौतें

कोरोना वायरस का अब तक विश्व के 194 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में इस वायरस के अब तक 4.34 लाख मामले सामने आ चुके हैं जबकि इस वायरस के प्रकोप से 19600 मौतें हुई हैं। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
चीन812183281
इटली691766820
अमेरिका54941784
स्पेन476103434
जर्मनी 34009172
ईरान270172077
फ्रांस223041100
स्विट्जरलैंड10171135
दक्षिण कोरिया9137126
इंग्लैंड8077422

 

13 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 3.03 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 1.11 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 13223 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के 562 मामले

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 519 भारतीय हैं जबकि 43 विदेशी नागरिक हैं। भारत में 25 राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में यह वायरस फैल चुका है।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी

दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों में बुधवार को 28 फीसदी का इजाफा हुआ और संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 709 हो गई जो एक दिन पहले तक 554 थी। पूरे महाद्वीप में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले दक्षिण अफ्रीका में हैं। देश ने 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) का आदेश दिया है जो आज आधी रात से अमल में आएगा। 

फ्रांस में कोरोना वायरस से 240 और लोगों की मौत

फ्रांस में कोरोना वायरस से और 240 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,100 हो गई है। फ्रांस में 22,300 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये है और इनमें से 10,176 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। 
 

Web Title: Coronavirus death toll rises Spain and iran coronavirus number of death due to covid 19 reached 19600 worldwide

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे