Coronavirus Update: ईरान में 77, इटली में 52 और अमेरिका में 6 मरे, सऊदी अरब और सेनेगल में पहला मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 3, 2020 16:56 IST2020-03-03T16:56:08+5:302020-03-03T16:56:08+5:30

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद सोमवार को बढ़कर 52 हो गई और दो हजार से अधिक लोग इस विषाणु के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। संक्रमित लोगों में से अधिकतर इटली के उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र में हैं। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि रविवार से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से तीन एमिलिया रोमाग्ना में हुई है।

coronavirus claims 6 lives in Washington iran 77 italy 52 Saudi Arabia Senegal china | Coronavirus Update: ईरान में 77, इटली में 52 और अमेरिका में 6 मरे, सऊदी अरब और सेनेगल में पहला मामला

ईरान में 11 और मरीजों की मौत हो गई।

Highlightsरियाद से खबर के मुताबिक सऊदी अरब में भी इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बहरीन से देश में प्रवेश के बाद जांच में यह व्यक्ति संक्रमित पाया गया। उसे “अस्पताल में पृथक” रखा गया है।

रोम/रियाद/तेहरान/सियोलः कोरोना वायरस से ईरान में हालात खराब होते जा रहा है। ईरान में 11 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वाले की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। 

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद सोमवार को बढ़कर 52 हो गई और दो हजार से अधिक लोग इस विषाणु के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। संक्रमित लोगों में से अधिकतर इटली के उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र में हैं। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि रविवार से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से तीन एमिलिया रोमाग्ना में हुई है।

इस बीच रियाद से खबर के मुताबिक सऊदी अरब में भी इस वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। इरान से लौटे एक व्यक्ति को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बहरीन से देश में प्रवेश के बाद जांच में यह व्यक्ति संक्रमित पाया गया। उसे “अस्पताल में पृथक” रखा गया है।

वहीं डकार से आई खबरों में कहा गया कि सेनेगल में भी नए कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि हुई है। सेनेगल के स्वास्थ्य मंत्री दिफू सर ने पत्रकारों को बताया कि फ्रांस से इस पश्चिमी अफ्रीकी देश लौटे एक फ्रांसीसी नागरिक को कोविड-19 पॉजिटिवि पाया गया। वह पिछले महीने फ्रांस गया था। मरीज को राजधानी डकार में पृथक रखा गया है। 

कोरोना वायरस: चीन में मरने वालों की संख्या 2,943 तक पहुंची, दुनियाभर में बढ़ रहे मामले

चीन में कोरोना वायरस के कारण 31 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 2,943 तक पहुंच गई। संक्रमण के 125 पुष्ट मामले सामने आए हैं, जो देश में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद से सबसे कम हैं। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चीन में प्रकोप भले ही कम हो रहा हो लेकिन इस घातक बीमारी ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है। अब तक दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 3,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है और संक्रमण के 89,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को देश में कोविड-19 के कारण 31 लोगों की मौत हो गई और 125 नए मामलों की पुष्टी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक दुनिया के 67 देशों में कोविड-19 के कारण 3,056 लोगों की मौत हुई है और 89,527 मामलों की पुष्टि हुई है।

चीन में संक्रमण के पुष्ट मामलों के बारे में अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि जब कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई थी तब से यह संख्या सबसे कम है। इससे इसका प्रकोप कम होने के आसार लग रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिन 31 लोगों की मौत हुई है, वे सभी हुबेई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान के रहने वाले थे। 125 पुष्ट मामलों में से 114 हुबेई से हैं। आयोग ने कहा कि सोमवार के अंत तक चीन मुख्यभूमि पर पुष्ट मामलों की संख्या 80,151 तक पहुंच गई।

इनमें से 2,943 लोगों की मौत हो गई, 30,004 मरीजों का उपचार चल रहा है और 47,204 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यह एक संक्रामक रोग है जो मानव के नए किस्म के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण फैला है और सही उपायों से इस पर काबू पाया जा सकता है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस अधारोम घेब्रेयेसस ने सोमवार को कहा कि इस महामारी को जानना और समझना इसे हराने की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने बताया कि यह संक्रमित व्यक्ति के बोलने, खांसने या छींकने से भी फैलता है। 

गर्मी का मौसम आने तक उपलब्ध हो सकेगा कोरोना वायरस का उपचार: पेंस

अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए इन गर्मियों तक दवाईयां उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हालांकि इसका टीका इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक शायद उपलब्ध नहीं हो सकेगा लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए इन गर्मियों या पतझड़ तक दवाई उपलब्ध हो सकेगी।’’ गिलिएड कंपनी की दवाई रेमडेसिविर का इस्तेमाल अमेरिका में कोरोना वायरस के एक मरीज के उपचार के लिए किया जा चुका है, हालांकि यह अभी परीक्षण के तौर पर किया गया है। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत, 91 मामलों की पुष्टि

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर छह हो गई है जबकि देशभर में 90 से अधिक लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि सभी छह मौतें वाशिंगटन राज्य में हुईं। 43 स्थानीय लोग और विदेश से लौटे 48 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।

पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर से फैलने शुरू हुए कोरोना वायरस से चीन में अबतक 2,943 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 80 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं। दूसरे देशों में भी इसके संक्रमण और मौत के मामले सामने आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पेंस, शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों और दवा कंपनियों के प्रमुखों के साथ व्हाइट हाउस में हालात की समीक्षा की। पेंस ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ''आज मिले दुखद समाचारों के बीच मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार के साथ काम कर रहे सभी विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिकी लोगों को कोरोना वायरस से कम खतरा है।''

उन्होंने कहा, ''जैसा की राष्ट्रपति ने कहा है, हम किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार हैं, लेकिन इसके लिये सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।'' पेंस ने कहा कि गर्मियों तक कोरोना वायरस का इलाज उपलब्ध हो सकता है। दवा उद्योग के प्रमुखों के साथ बैठक में ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत से ही उनका प्रशासन इससे निपटने के लिये कड़े कदम उठा रहा है, जिसमें सीमाओं को बंद करना शामिल है। 

Iran reports 11 new #coronavirus deaths, death toll reaches 77: AFP news agency

— ANI (@ANI) March 3, 2020

द कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पांच हजार के करीब पहुंची

कोरोना वायरस के प्रकोप से चीन के बाद विश्व में सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण कोरिया में संक्रमित लोगों की संख्या करीब पांच हजार पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को 477 नए मामलों की जानकारी दी। कोरिया रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र (केसीडीसी) ने बताया कि दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 28 तक पहुंच गई है। दक्षिण कोरिया में हाल में संक्रमण के मामले अचानक से बढ़ गए हैं। वहीं, अधिकारियों ने शिंचेओंजी चर्च ऑफ जीसस के साथ जुड़े 2,60,000 से अधिक लोगों की जांच तेज कर दी है।

संक्रमण के आधे से ज्यादा मामले इस धार्मिक समूह से जुड़े लोगों में पाए गए हैं। प्रकोप को देखते हुए कोरिया पॉप संगीत कार्यक्रम से लेकर खेल कार्यक्रमों तक सैकड़ों आयोजनों को या तो रद्द करना पड़ा या स्थगित कर दिया गया है। वहीं, देशभर में स्कूलों की छुट्टियां तीन हफ्ते तक बढ़ा दी गई हैं। केसीडीसी ने बताया कि देशभर में सामने आए 4,812 मामलों में से करीब 90 प्रतिशत दाएगू और पड़ोसी प्रांत उत्तर ग्योंगसांग से सामने आए। 

Web Title: coronavirus claims 6 lives in Washington iran 77 italy 52 Saudi Arabia Senegal china

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे