Coronavirus: दुनिया के टॉप अरबपतियों को भारी नुकसान, एक हफ्ते में डूबे लगभग 444 अरब डॉलर
By स्वाति सिंह | Updated: March 2, 2020 18:29 IST2020-03-02T18:29:48+5:302020-03-02T18:29:48+5:30
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के टॉप पांच अरबपतियों का लगभग 36 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। कारोबारियों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आने से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। इससे शुरूआती तेजी कायम नहीं रह पायी।

विश्व के टॉप-5 अरबपतियों की इस सप्ताह 36 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
बाजार में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 153.27 अंक टूटकर 38,144.02 अंक पर बंद हुआ। देश में कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आने के बाद शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी। यह लगातार सातवां कारोबारी सत्र है जब बाजार नीचे आया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 69 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,132.75 अंक पर बंद हुआ।
कारोबारियों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आने से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। इससे शुरूआती तेजी कायम नहीं रह पायी। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और तोक्यो लाभ में रहे।
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर के टॉप पांच अरबपतियों का लगभग 36 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। दुनिया के सबसे अमीर और अमेजन के चीफ जेफ बेजोस की संपत्ति को 12 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद वह विश्व के सबसे अमीर शख्स हैं।
वहीं, अगर बिल गेट्स की बात करें तो वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर और माइकोसॉफ्ट मालिक को कोरोना वायरस के चलते अबतक लगभग 5.7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। फिलहाल उनकी कुल संपत्ति 112.6 अरब डॉलर है।
कोरोना वायरस के चलते बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट को कुल 6.1 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
फेसबुक के फाउंडर और दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स मार्क जुकरबर्ग को 7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
वहीं, टेस्ला CEO एलन मस्क को कोरोना वायरस के चलते अबतक कुल 6.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते नुकसान के मामले में मस्क दूसरे स्थान पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 71.4 अरब डॉलर रह गई है।




