Coronavirus: न्यूयॉर्क में 783 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या आठ हजार के पार

By भाषा | Published: April 12, 2020 05:40 AM2020-04-12T05:40:12+5:302020-04-12T05:40:12+5:30

गवर्नर ने कहा कि भयावह समाचार है कि कल 783 लोगों की मौत हुई। मृतकों की संख्या में स्थिरता आ रही है, लेकिन मृत्यु दर काफी डराने वाली है।

Coronavirus: 783 more deaths in New York, death toll crosses eight thousand | Coronavirus: न्यूयॉर्क में 783 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या आठ हजार के पार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 783 लोगों की मौत हो गई। गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में कोविड-19 से हुई मौतों में स्थिरता आ रही है, लेकिन मृत्यु दर अब भी भयावह है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 783 लोगों की मौत हो गई। गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में कोविड-19 से हुई मौतों में स्थिरता आ रही है, लेकिन मृत्यु दर अब भी भयावह है। गवर्नर ने कहा कि भयावह समाचार है कि कल 783 लोगों की मौत हुई। मृतकों की संख्या में स्थिरता आ रही है, लेकिन मृत्यु दर काफी डराने वाली है।

नौ अप्रैल को राज्य में 777 लोगों की मौत हुई थी। इससे एक दिन पहले 789 लोगों की मौत हो गई थी। न्यूयॉर्क में अबतक 8,627 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus: 783 more deaths in New York, death toll crosses eight thousand

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे