कोरोना वायरस: मरने वालों की संख्या 490 हुई, 24 हजार से अधिक मामले आए सामने, जापान में भी 10 लोग संक्रमित

By भाषा | Updated: February 5, 2020 12:10 IST2020-02-05T12:10:53+5:302020-02-05T12:10:53+5:30

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी।

Coronavirus: 490 deaths, more than 24 thousand cases reported, 10 people infected in Japan | कोरोना वायरस: मरने वालों की संख्या 490 हुई, 24 हजार से अधिक मामले आए सामने, जापान में भी 10 लोग संक्रमित

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlights जापान में इन 10 मामलों को छोड़कर पहले ही कोरोना वायरस के 23 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।मंगलवार तक हांगकांग में इसके 18 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 490 हो गई और इसके 24,324 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि मंगलवार को इससे 65 लोगों की जान गई और ये सभी हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से थे। आयोग ने बताया कि मंगलवार को 3,887 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है। 431 मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं। वहीं 262 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आयोग ने बताया कि 3,219 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,260 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। उसने बताया कि कुल 892 लोगों को अभी तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

मंगलवार तक हांगकांग में इसके 18 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी और एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। चीन ने वायरस का प्रसार रोकने के प्रयासों के तहत सोमवार को 1000 बिस्तरों वाला एक अस्थायी अस्पताल वुहान में खोला। इस अस्पताल को रिकार्ड नौ दिन में तैयार कर लिया गया । वुहान में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं । वहीं बुधवार को 1300 बिस्तरों वाला एक और अस्पताल तैयार हो जाएगा । इन दोनों अस्पताल को सेना के सैकड़ों चिकित्सा कर्मी चलाएंगे। 

जापान के क्रूज में 10 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि : मंत्री

जापान ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिस क्रूज़ के यात्रियों को अलग रखा था, उनमें से कम से कम 10 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। जापान के स्वास्थ्य मंत्री कतसुनोबू काटो ने पत्रकारों को बताया कि ‘डायमंड प्रिंसेज’ क्रूज़ पर सवार 273 लोगों के नमूनों की जांच की गई थी। योकोहामा तट पर सोमवार शाम पहुंचे ‘डायमंड प्रिंसेज’ क्रूज पर 2,666 यात्री और चालक दल के 1,045 सदस्य सवार हैं, जो करीब 14 दिन तक नौका पर ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक 31 नमूनों की रिपोर्ट आ गई है, जिनमें से 10 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जापान में इन 10 मामलों को छोड़कर पहले ही कोरोना वायरस के 23 मामलों की पुष्टि हो चुकी है

जानें कोरोना वायरस के बारे में

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह विषाणु ही लोगों को संक्रमित करते हैं। इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन ‘सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा कोरोनावायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी।

Web Title: Coronavirus: 490 deaths, more than 24 thousand cases reported, 10 people infected in Japan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे