कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में न्यूयॉर्क में 1000 लोगों की मौत, दुनिया भर में कोविड-19 की संख्या 22 लाख पार

By निखिल वर्मा | Published: April 18, 2020 10:01 AM2020-04-18T10:01:08+5:302020-04-18T10:01:08+5:30

कोरोना वायरस से दुनिया भर में 1,54,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 22.5 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. अमेरिका और इटली के बाद स्पेन में भी मौतों का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है.

Coronavirus 22 lakh cases of covid 19 worldwide 154600 deaths US new york in trouble | कोरोना वायरस: बीते 24 घंटे में न्यूयॉर्क में 1000 लोगों की मौत, दुनिया भर में कोविड-19 की संख्या 22 लाख पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में 991 नए मामले मिले हैं जबकि 43 और लोगों की मौत हुई है.दुनिया भर में अब तक 5 लाख 71 हजार लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है जबकि 57 हजार लोगों की स्थिति क्रिटिकल है.

दुनिया भर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 7 लाख से ज्यादा हो गई है जिससे 37,158 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटे में 1000 लोगों की मौत हुई है जबकि यहां मृतकों की संख्या 17,131 पार चली गई है।

अमेरिका में 65 हजार लोगों के मौत का अनुमान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मरने वाले लोगों की संख्या कहीं अधिक होती अगर उनके प्रशासन ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए व्यापक प्रयास नहीं किए होते। एक से दो लाख लोगों की मौत के शुरुआती अनुमान के खिलाफ उन्होंने उम्मीद जताई कि मृतकों की संख्या इससे कहीं कम और 65,000 के आसपास रह सकती है। 

स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या 20 हजार पार

स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या शनिवार को 20 हजार पार पहुंच गई है। के करीब पहुंच गई। देश में पिछले 24 घंटे में 687 लोगों की मौत हुई है। स्पेन में कोविड-19 से मौतों की संख्या 20,002 पर पहुंच गई है। अमेरिका और इटली के बाद स्पेन तीसरा देश है जहां पर सबसे अधिक मौतें हुई हैं। स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के 190,839 मामले आ चुके हैं।

इंग्लैंड में मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा

अमेरिका, इटली, स्पेन और फ्रांस के बाद कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर इंग्लैंड पर टूटा है। इंग्लैंड में अब तक कोरोना वायरस के 108,692 केसों की पुष्टि हुई है जबकि इस खतरनाक वायरस से 14 हजार 500 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका710,02137,158
स्पेन190,83920,002
इटली172,43422,745
फ्रांस147,96918,681
जर्मनी141,3974,352
इंग्लैंड108,69214,576
चीन82,7194,632
ईरान79,4944,958
तुर्की78,5461,769
बेल्जियम36,1385,163

करीब 57 हजार लोगों की स्थिति नाजुक

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 15.25 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि 5.71 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 57,136 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में केसों की संख्या 12 हजार पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 14,378  व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 480 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 11906 हैं और 1991 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमित लोगों में से 76 विदेशी नागरिक हैं। बीते 24 घंटे में 43 मौतें हुई हैं जबकि 991 नए केस मिले हैं।

पाकिस्तान में कोरोना के मामले 6300 पार

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में तबलीगी जमात संगठन के 429 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने बताया कि पंजाब प्रांत के रायविंड में तबलीगी जमात के वार्षिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 429 सदस्यों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर सभी संक्रमितों को पृथक वास में भेजा गया है। वहीं, पाकिस्तान में शुक्रवार को 137 संक्रमित लोगों मौत के साथ संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 7,260 पर पहुंच गई।

अफ्रीका में कोरोना वायरस से 1,000 लोगों की मौत

अफ्रीका में कोरोना वायरस महामारी के कारण 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है। अफ्रीका में कोरोना वायरस से अल्जीरिया देश में सर्वाधिक 364 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मिस्र में 205, मोरक्को में 135 और दक्षिण अफ्रीका में 50 लोग इस संक्रमण से मारे गए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, चीन में पिछले साल दिसंबर में यह संक्रमण फैलने के बाद से अफ्रीकी देशों में संक्रमण के कुल 19,334 मामले सामने आए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अन्य क्षेत्रों की तुलना में अफ्रीका इस संक्रमण से कम प्रभावित हुआ है, लेकिन कई देशों में सीमित जांच के कारण अफ्रीकी अधिकारियों को सटीक तस्वीर नहीं मिल पा रही है।

अफ्रीका के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक आयोग की एक रिपोर्ट में, अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लाख लोगों की मौत होने की आशंका जताई गई है। यह आंकड़ा जारी करते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि सामान्य स्थिति में तीन लाख लोगों की मौत हो सकती है और अगर हालात खराब हुए और वायरस को रोकने के लिए हस्तक्षेप नहीं किया गया तो अफ्रीका में 33 लाख लोगों की जान जा सकती है तथा 120 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं।

Web Title: Coronavirus 22 lakh cases of covid 19 worldwide 154600 deaths US new york in trouble

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे