कोरोना वायरस: पाकिस्तान में इस साल एक दिन में सर्वाधिक 6,000 से अधिक नए मामले

By भाषा | Updated: April 18, 2021 14:16 IST2021-04-18T14:16:24+5:302021-04-18T14:16:24+5:30

Corona virus: more than 6,000 new cases a day in Pakistan this year | कोरोना वायरस: पाकिस्तान में इस साल एक दिन में सर्वाधिक 6,000 से अधिक नए मामले

कोरोना वायरस: पाकिस्तान में इस साल एक दिन में सर्वाधिक 6,000 से अधिक नए मामले

इस्लामाबाद, 18 अप्रैल पाकिस्तान में कोरोना वायरस के इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक 6,000 नए मामले रविवार को सामने आए तथा 149 संक्रमितों की मौत हुई। इस बीच, देश टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए संघर्ष कर रहा है।

इससे पहले सर्वाधिक नए मामले पिछले वर्ष 20 जून को सामने आए थे। तब संक्रमण के मामलों की संख्या 6,825 थी तथा 153 संक्रमितों की मौत हुई थी।

देश में रविवार को संक्रमण के 6,127 नए मामले सामने आए तथा कुल मामले 7,56,285 पर पहुंच गए। मृतक संख्या भी बढ़कर 16,243 पर पहुंच गई।

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने घोषणा की है कि 21 अप्रैल से 50-59 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। अब तक 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा था।

दो फरवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान की गति यहां बहुत ही धीमी है। 22 करोड़ की आबादी वाले देश में महज 13 लाख लोगों का ही टीकाकरण हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: more than 6,000 new cases a day in Pakistan this year

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे