कोरोना वायरसः ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से बगदाद अस्पताल में लगी आग, 82 की मौत, 110 घायल

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 25, 2021 08:39 AM2021-04-25T08:39:38+5:302021-04-25T15:32:54+5:30

अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और इब्न अल-खातिब अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला।

Corona virus least 27 dead fire Baghdad hospital for Covid-19 patients oxygen cylinders | कोरोना वायरसः ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से बगदाद अस्पताल में लगी आग, 82 की मौत, 110 घायल

अस्पताल में कम से कम एक ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से लगी।

Highlightsअधिकारियों के अनुसार 27 लोगों के मारे जाने के अलावा कम से कम 46 लोग घायल हैं।आग लगने के वक्त अस्पताल में कम से कम 120 मरीज मौजूद थे।

बगदादः दक्षिण-पूर्वी बगदाद के एक अस्पताल में शनिवार को आग लगने से कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई और 110 घायल हो गए। कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लगने के कारण है।

अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और इब्न अल-खातिब अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला। इस अस्पताल के आईसीयू में कोविड-19 के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा था। घटनास्थल पर मौजूद डॉ. सबा अल-कुजै ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि कितने लोग मारे गए हैं, अस्पताल में कई जगह जले हुए शव हैं।’’

चिकित्सा और सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार 82 लोगों के मारे जाने के अलावा कम से कम 110 लोग घायल हैं। ईराकी अधिकारियों ने हताहतों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की है। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि आग लगने के वक्त अस्पताल में कम से कम 200 मरीज मौजूद थे।

ऐसा बताया जा रहा है कि आग अस्पताल में कम से कम एक ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से लगी। ईराक में कोविड-19 के रोज 8,000 से अधिक नए मामले आ रहे हैं। सरकार लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध कर रही है लेकिन देश की स्वास्थ्य व्यवस्था और टीकों पर भरोसा न होने के कारण लोग आगे नहीं आ रहे हैं। 

Web Title: Corona virus least 27 dead fire Baghdad hospital for Covid-19 patients oxygen cylinders

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे