लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस का कहर: दुनिया के 115 देशों में फैला, 4,749 से अधिक लोगों की मौत, 1,25,293 संक्रमित, चीन, इटली और ईरान में हाल बेहाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 12, 2020 20:25 IST

विश्व भर के देशों ने इस संक्रमण को अन्य देशों से आने से रोकने की कवायद के तहत कड़े यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं जिसका खामियाजा वैश्वीकरण के इस दौर में व्यापार को भुगतना पड़ रहा है। इस वायरस के कारण विश्वभर के करीब 115 देशों और क्षेत्रों में 4,749 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 1,29,711 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।

Open in App
ठळक मुद्देचीन में बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया।कोविड-19 संक्रमण अब दुनिया के 115 देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे महामारी घोषित किया है।

बीजिंगः चीन में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है लेकिन यहां कोविड-19 के ‘‘आयातित मामलों’’ में उछाल देखने को मिला है।

इस बीच, विश्व भर के देशों ने इस संक्रमण को अन्य देशों से आने से रोकने की कवायद के तहत कड़े यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं जिसका खामियाजा वैश्वीकरण के इस दौर में व्यापार को भुगतना पड़ रहा है। इस वायरस के कारण विश्वभर के करीब 115 देशों और क्षेत्रों में 4,600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 1,29,711 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।

चीन में बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा आठ नए मामलों के साथ गिरकर एकल संख्या में पहुंचा।

चीन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने बृहस्पतिवार को बताया कि चीन की मुख्यभूमि पर बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 15 नए मामले सामने आए। चीन में विदेशों से आए लोगों में कोविड-19 के कुल मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जो बुधवार को बढ़कर 85 तक पहुंच गए। यह घातक संक्रमण पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। कोविड-19 संक्रमण अब दुनिया के 115 देशों में फैल चुका है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे महामारी घोषित किया है।

चीन के बाद, कोरोना वायरस का सबसे बुरा असर इटली (12,462 मामले, 827 मौत), ईरान (10,000 मामले, 429 मौत), दक्षिण कोरिया (7,869 मामले, 66 मौत) और फ्रांस (2,281 मामले, 48 मौत) पर पड़ा है। क्यूबा और जमैका में भी कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले सामने आए है।

अल्जीरिया में इस वायरस के कारण मौत का पहला मामला सामने आया है

अल्जीरिया में इस वायरस के कारण मौत का पहला मामला सामने आया है और देश में इस संक्रमण के 24 मामले दर्ज किए गए हैं। पोलैंड में भी कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हुई और देश में अब तक संक्रमण के 46 अन्य मामले सामने आए हैं। एशिया में इस वायरस के 90,765 मामले (3,253 मौत), यूरोप में 22,969 मामले (947 मौत), पश्चिम एशिया में 9,880 मामले (364 मौत), अमेरिका और कनाडा में 1300 से अधिक मामले (38 मौत), लातिन अमेरिका और कैरेबिया में 197 मामले (दो मौत), ओशिनिया में 155 मामले (तीन मौत) और अफ्रीका में 130 मामले (दो मौत) दर्ज किए गए है।

वाशिंगटन से मिली खबर के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के मद्देनजर यूरोप से अमेरिका आने वाले यात्रियों पर अगले 30 दिन तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इससे ब्रिटेन को छूट दी गई है। अमेरिका में इस वायरस के प्रकोप ने 37 लोगों की जान ले ली है और 1,300 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। ट्रम्प ने यह भी घोषणा की कि वह वित्त विभाग को निर्देश देंगे कि कोरोना वायरस से प्रभावित व्यक्तियों और कारोबारों के लिए कर भुगतान की समय सीमा 15 अप्रैल से आगे बढ़ा दी जाए।

इस बीच, सोल से मिली खबर के अनुसार दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के बृहस्पतिवार को 114 नए मामले सामने आए। दक्षिण कोरिया में इस वायरस के कारण छह और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 66 हो गई है। ईरान में कोरोना वायरस के कारण 75 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 429 हो गई है और 10,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। कतर में कोरोना वायरस संक्रमण के 262 नए मामले सामने आए है।

बहरीन में इस सप्ताह 189 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई

बहरीन में इस सप्ताह 189 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। सऊदी अरब ने भी बुधवार को बताया कि उसके देश में कोरोना वायरस के मामले 21 से बढ़कर 45 हो गए हैं। सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए मक्का और मदीना की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भारत में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है। स्पेन में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के मामले बढकर करीब 3000 हो गये जबकि इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 84 हो गयी। इस वायरस ने आम लोगों के साथ साथ कई चर्चित हस्तियों को भी संक्रमित किया है। हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीता विल्सन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री भी इस वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।

स्पेन की समानता मंत्री आइरीन मोन्टेरो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें उनके साथी और उप प्रधानमंत्री एवं राजनीतिक दल पोडेमोस के नेता पैब्लो इग्लेसियास के साथ पृथक रखा गया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर मार्च में होने वाले अपने कार्यक्रमों का आयोजन एहतियातन छोटे स्तर पर करने का फैसला किया है। इटली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये कड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को दवाओं और खानपान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। इटली में इसके अलावा भी कई प्रकार की पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं। इनमें सार्वजनिक रूप से एकत्रित होना और यात्रा प्रतिबंध शामिल हैं।

श्रीलंका में दो व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण सभी स्कूलों को 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया

श्रीलंका में दो व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के कारण सभी स्कूलों को 20 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। रूस और यूरोप का संयुक्त मंगल मिशन तकनीकी दिक्कतों और वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के कारण बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया गया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर इस सप्ताह के अंत में होने वाले अपने मुख्य वार्षिक सत्र को निलंबित करने का बृहस्पतिवार को फैसला किया।

इस बीच, ईयू अध्यक्ष उरसुला वोन डेर लेयेन ने भी इस बीमारी के कारण यूनान की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। कोरोना वायरस के कारण वैश्विक आर्थिक गतिविधियां भी बाधित हुई हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते वैश्विक आर्थिक गतिविधियों और जरूरी सामानों की आपूर्ति को हुए नुकसान के बीच कहा कि उनका देश ''आपूर्ति'' को लेकर कई देशों पर निर्भर है और उन्होंने भारत के अपने समकक्ष नरेन्द्र मोदी से बात की है।

नेतन्याहू ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मैंने अपने मित्र भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है। हम विभिन्न सामानों की आपूर्ति को लेकर कई देशों पर निर्भर हैं। हम हर समय इस पर नजर बनाए हुए हैं।'' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते एक महीने के लिए ब्रिटेन को छोड़कर बाकी यूरोप से लोगों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गए। इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में भी भारी गिरावट हई और वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका बढ़ गई। तोक्यो शेयर बाजार में पांच फीसदी से ज्यादा गिरावट आई। हांगकांग में यह गिरावट 3.8 प्रतिशत और सिडनी में लगभग सात प्रतिशत दर्ज की गई।

बैंकॉक शेयर बाजार लगभग आठ प्रतिशत नीचे चला गया

बैंकॉक शेयर बाजार लगभग आठ प्रतिशत नीचे चला गया। सियोल, वेलिंगटन, मुंबई और ताइपे में लगभग चार प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जबकि सिंगापुर और जकार्ता में तीन प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई। शंघाई शेयर बाजार में 1.3 फीसदी की गिरावट आई। इस दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले जापानी येन में एक प्रतिशत से अधिक का उछल आया। एक्सीकॉर्प के स्टीफन इनेस ने कहा कि यात्रा प्रतिबंध से वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में कमी आएगी, इसलिए कारोबारी बिकवाली कर रहे हैं।

अमेरिकी बाजारों से नकारात्मक संकेत आने के बाद सभी उसकी गिरफ्त में है। अमेरिका से एक के बाद एक कई बुरी खबरें आईं, जिसका असर वॉल स्ट्रीट पर दिखा। हिल्टन ने अपनी कमाई के पूर्वानुमान को वापस ले लिया, जबकि बोइंग ने कहा कि वह नियुक्तियों और ओवरटाइम भुगतान को निलंबित करेगी।

इसके चलते डॉव में गिरावट आई और यह हाल में अपने उच्चतम स्तर से 20 प्रतिशत टूट चुका है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने विश्वभर की सरकारों से अपील की है कि वे इस संक्रमण को काबू करने के लिए अपने प्रयास तत्काल तेज करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि यदि दुनिया के देश कोरोना वायरस से निपटने के लिए कदम उठाते हैं, तो यह ‘‘नियंत्रित की जा सकने वाली महामारी है’’। भाषा सिम्मी पवनेश पवनेश

टॅग्स :कोरोना वायरसचीनइटलीईरानइराकअमेरिकादिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?