कोरोना वायरस: जर्मनी में अप्रैल मध्य तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

By भाषा | Published: March 23, 2021 09:48 AM2021-03-23T09:48:42+5:302021-03-23T10:45:19+5:30

Corona virus: Extended lockdown in Germany until mid-April | कोरोना वायरस: जर्मनी में अप्रैल मध्य तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

जर्मनी में चांसलर एंजेला मर्केल ने कोरोना लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई गई (फाइल फोटो)

बर्लिन, 23 मार्च (एपी) जर्मनी में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अप्रैल मध्य तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही कई नए प्रतिबंध लगाए गए हैं तथा ईस्टर पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है।

देश के 16 राज्यों के गवर्नरों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये मंगलवार चली लंबी बातचीत के बाद चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि पूर्व में 28 मार्च तक लगाए गए प्रतिबंध 18 अप्रैल तक जारी रहेंगे।

कोरोना वायरस के ब्रिटेन में पाए गए प्रकार के फैलने के बाद जर्मनी में संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं और प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या अमेरिका से भी ज्यादा हो गई है।

मर्केल ने बर्लिन में कहा, “हम महामारी के नए प्रकार से जूझ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “हम नए वायरस से मुकाबला कर रहे हैं जो पहले जैसा है लेकिन इसका स्वभाव अलग है। यह अधिक घातक और संक्रामक है तथा लंबे समय तक संक्रामक रह सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona virus: Extended lockdown in Germany until mid-April

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे