कोरोना संकट: दुनिया भर में 45 लाख से ज्यादा केस, 3 लाख मौतें, भारत पहुंचा चीन के करीब, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट

By निखिल वर्मा | Published: May 15, 2020 10:33 AM2020-05-15T10:33:08+5:302020-05-15T10:33:08+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के 45.26 लाख मामले सामने आए हैं. इस खतरनाक वायरस से अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Corona crisis: more than 4.5 million cases worldwide, 3 lakh deaths, India reached close to China, see list of top-10 countries | कोरोना संकट: दुनिया भर में 45 लाख से ज्यादा केस, 3 लाख मौतें, भारत पहुंचा चीन के करीब, देखें टॉप-10 देशों की लिस्ट

पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले रूस और इंग्लैंड में बहुत तेजी से बढ़े है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और यूरोपीय देशों पर टूटा है, यहा करीब 32 लाख मामले आए हैं और 2.5 लाख लोगों की मौत हुई कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है, उसके बाद स्पेन, इंग्लैंड और रूस का नंबर है

पांच महीने बीत जाने के बाद भी कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में कम नहीं हो रहा है। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से दिसंबर 2019 में हुई थी। भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में जनवरी 2020 में आया था। पिछले 10 दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। कोरोना वायरस केसों की संख्या के मामले में भारत अब चीन से सिर्फ एक हजार ही पीछे है।

भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या करीब 82 हजार

भारत वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2649 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 81970 पर पहुंच गई। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 67 लोगों की मौत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में  मरीजों की संख्या में 3967 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 27919 मरीज ठीक हो चुके हैं।  51401 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का अब भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

अमेरिका में थम नहीं रहा मौतौं का सिलसिला

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1715 लोगों की मौत हुई। देश में इस संक्रामक रोग से अब तक कम से कम 86,912 लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में केसों की संख्या 14.57 लाख पार पहुंच गई है। इस बीच अमेरिका के कई राज्यों में धीरे-धीरे लॉकडाउन खोला जा रहा है।

कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप 10 देश

देश मामलेमौत
अमेरिका14,57,59386912
स्पेन27264627,321
रूस2522452305
इ्ंग्लैंड23315133614
इटली22309631368
ब्राजील20316513999
फ्रांस17887027245
जर्मनी1749757928
तुर्की144,7494007
ईरान114,5336,854

 

करीब 46 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 25.19 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि करीब 17 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 45560 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 35 हजार पार

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,452 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 35,788 पर पहुंच गई है जबकि 33 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतक संख्या 770 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पंजाब प्रांत में कोरोना वायरस के 13,561, सिंध में 13,341, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,252, बलूचिस्तान में 2,239, इस्लामाबाद में 822, गिलगित-बाल्तिस्तान में 482 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 91 मामले सामने आए। पाकिस्तान में 33 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही को कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 770 हो गई

नेपाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 246 हुए

नेपाल में पिछले 48 घंटे में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 246 हो गए हैं। सामने आये कोविड-19 के तीन नये मामलों में छह वर्षीय लड़की का मामला भी शामिल है। नये मामले सामने आने के साथ प्राधिकारियों ने बाहरी जिलों से वाहनों का काठमांडू में प्रवेश रोक दिया है। इस बीच, स्थानीय प्राधिकारियों ने नेपाल-भारत सीमा पर स्थित बीरगंज नगरपालिका क्षेत्र को सील कर दिया है क्योंकि पिछले कुछ दिनों के दौरान क्षेत्र से कोरोना वायरस संक्रमण के दर्जनों मामले सामने आये हैं।

Web Title: Corona crisis: more than 4.5 million cases worldwide, 3 lakh deaths, India reached close to China, see list of top-10 countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे