सीओपी-26 पिछले सम्मेलनों की तुलना में कहीं अधिक लक्ष्य केंद्रित रहा : जॉन केरी
By भाषा | Updated: November 3, 2021 19:04 IST2021-11-03T19:04:39+5:302021-11-03T19:04:39+5:30

सीओपी-26 पिछले सम्मेलनों की तुलना में कहीं अधिक लक्ष्य केंद्रित रहा : जॉन केरी
ग्लासगो, तीन नवंबर (एपी) जलवायु मामलों के लिए अमेरिका के विशेष दूत जॉन केरी ने बुधवार को कहा कि ग्लासगो में सीओपी-26 जलवायु वार्ता निजी क्षेत्र की मजबूत उपस्थिति और समर्थन के चलते पहले की जलवायु वार्ताओं से कहीं अधिक लक्ष्य केंद्रित थी।
केरी ने स्थानीय स्तर पर जलवायु गतिविधियों में शामिल विश्व भर से आए मेयर की सभा में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम महत्वाकांक्षा में अब तक की सबसे अधिक वृद्धि करने जा रहे है, हम शायद इन प्रथम 36 घंटों में यह करेंगे और इसके बाद वास्तव में इन मुद्दों पर काम करेंगे।’’
ग्लोबल वार्मिंग पर रोक लगाने की वैश्विक कोशिशों को सुनिश्चित करने के लिए ब्रिटेन द्वारा विश्व के वित्तीय उद्योग से हरित निवेश के लिए कोष उपलब्ध कराये जाने की अपील करने के बाद केरी ने यह कहा।
ब्रिटेन के वित्त मंत्री रिषी सुनक ने कहा है कि ब्रिटिश सरकार गरीब देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नये सिरे से कोष उपलब्ध करा रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक निवेश मात्र ही पर्याप्त नहीं होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।