वीडियो: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेने कतर पहुंचा विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक, दावा- दे सकता है वहां धार्मिक लेक्चर

By आजाद खान | Published: November 20, 2022 05:24 PM2022-11-20T17:24:18+5:302022-11-20T17:34:26+5:30

आपको बता दें कि जाकिर नाइक पर भारत में हेट स्पीच और मनी लॉन्डरिंग जैसे गंभीर अपराध दर्ज किए गए है। ऐसे में ईडी और एनआईए को उसकी तलाश भी है।

Controversial indian Islamic cleric Zakir Naik arrives Qatar participate FIFA World Cup 2022 claims can give religious lectures | वीडियो: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेने कतर पहुंचा विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक, दावा- दे सकता है वहां धार्मिक लेक्चर

फोटो सोर्स: Twitter @Abdulla_Alamadi

Highlightsजाकिर नाइक के कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेने की बात सामने आई है। दावा है कि यह विवादित इस्लामिक धर्मगुरु यहां पर धार्मिक लेक्चर भी दे सकता है। आपको बता दें कि नाइक पर भारत में कई सीरियस चार्जेज भी लगे है।

फीफा वर्ल्ड कप 2022: विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक के कतर जाने की खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि जाकिर नाइक मलेशिया के रास्ते कतर गया है और वह वहां मैच शुरू होने से पहले धार्मिक लेक्चर दे सकता है। 

इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जाकिर नाइक को जाते हुए देखा गया है। ऐसे में कतर की सरकारी मीडिया के टीवी प्रेजेंटेटर ने इस मामले में ट्वीट कर जानकारी दी है और कहा है कि जाकिर नाइक यहां आ रहे है और वे कई जगहों पर धार्मिक लेक्चर भी देंगे। 

क्या है पूरा मामला

इस मामले में कतर की सरकारी मीडिया के टीवी प्रेजेंटेटर फैजल अलहाजरी ने एक ट्वीट किया है और इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में फैजल अलहाजरी ने लिखा है, "धर्म प्रचारक शेख जाकिर नाइक वर्ल्ड कप के समय कतर में हैं। वह इस दौरान कई जगहों पर धार्मिक लेक्चर देंगे।"

यही नहीं इस सिलसिले में स्तंभकार और लेखक अब्दुल्ला अलमादी ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है। ट्वीट में अलमादी ने लिखा है, "माशाअल्लाह.. डॉ. जाकिर नाइक फीफा विश्व कप में भाग लेने के लिए कतर पहुंच गए है।" 

उन्होंने आगे कहा, "कतर 2022 में मैच देखने आने वाले लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा जब वे उनसे सीधी रूबरू हो सकते है जब वे इस्लाम पर लेक्चर देंगे।" इस पर बोलते हुए अलमादी ने आगे कहा, बच्चों के लिए यह एक आश्चर्य का मौका होगा जब वे उनसे मिलेंगे। यही नहीं बड़े और बुजुर्ग भी उन्हें देख कर आश्चर्य होंगे। 

कौन है जाकिर नाइक

आपको बता दें कि मुंबई का रहने वाला जाकिर नाइक पर भारत में हेट स्पीच और मनी लॉन्डरिंग जैसे गंभीर अपराध दर्ज किए गए है। ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जाकिर नाइक की तलाश है और वह 2017 के बाद से भारत वापस नहीं आया है और वह तब से वहां मलेशिया में रहता है। भारत में जाकिर नाइक पर कई सीरियस चार्जेज भी लगे हैं। 

यही नहीं सरकार द्वारा जाकिर के संगठन आईआरएफ को 2016 में ही प्रतिबंधित कर दिया गया है। सरकार ने इसके पासपोर्ट को भी रद्द कर दिया है और यह अपने आपको एक एएनआईआर बताता है। 

Web Title: Controversial indian Islamic cleric Zakir Naik arrives Qatar participate FIFA World Cup 2022 claims can give religious lectures

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे