चेक रिपब्लिक में दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 4, 2021 18:18 IST2021-08-04T18:18:06+5:302021-08-04T18:18:06+5:30

Collision between two passenger trains in Czech Republic, three killed | चेक रिपब्लिक में दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर, तीन लोगों की मौत

चेक रिपब्लिक में दो यात्री ट्रेनों के बीच टक्कर, तीन लोगों की मौत

प्राग, चार अगस्त (एपी) चेक रिपब्लिक के दक्षिण-पश्चिम इलाके में दो यात्री ट्रेनों के बीच बुधवार को हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए।

चेक रेलवे ने बताया कि एक लोकल यात्री ट्रेन और एक अंतरराष्ट्रीय उच्च गति वाली ट्रेन के बीच टक्कर हुई।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना सुबह आठ बजे के बाद मिलावसे कस्बे में हुई। पीड़ितों में दोनों इंजनों के चालक और एक महिला यात्री शामिल है।

प्लजन की अग्नि बचाव सेवा ने एक बयान में बताया कि इस दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। चार हेलीकॉप्टर घायलों को निकटतम और प्राग के अस्पताल में ले जाने के काम में लगे हैं। वहीं जर्मन भाषी तीन लोगों को जर्मनी के अस्पतालों में ले जाया गया।

क्षेत्रीय बचाव सेवा ने एक बयान में बताया कि कुल 52 लोगों को इलाज की ज़रूरत थी। पड़ोसी जर्मनी से बचावकर्मी चेक रिपब्लिक के अपने सहयोगियों की मदद करने के लिए आए हैं। चेक परिवहन मंत्री कारेल हावलिसेक ने कहा कि मानवीय भूल इस दुर्घटना की वजह हो सकती है। उच्च गति वाली ट्रेन के चालक तय स्थान पर ट्रेन को रोकने में असफल रहे थे। उन्होंने स्थिति को गंभीर बताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Collision between two passenger trains in Czech Republic, three killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे