सीएनएन की रिपोर्टर वार्ड ने काबुल में सहकर्मी पर जानलेवा हमले की जानकारी दी

By भाषा | Published: August 19, 2021 01:02 PM2021-08-19T13:02:32+5:302021-08-19T13:02:32+5:30

CNN reporter Ward reports deadly attack on colleague in Kabul | सीएनएन की रिपोर्टर वार्ड ने काबुल में सहकर्मी पर जानलेवा हमले की जानकारी दी

सीएनएन की रिपोर्टर वार्ड ने काबुल में सहकर्मी पर जानलेवा हमले की जानकारी दी

न्यूयॉर्क, 19 अगस्त (एपी) सीएनएन की पत्रकार क्लैरिसा वार्ड ने बुधवार को बताया कि तालिबान के एक लड़ाके ने उनके एक सहकर्मी पर उस समय लगभग गोली चला ही थी जब वे काबुल में हवाईअड्डे के बाहर अफरातफरी के माहौल की रिपोर्टिंग कर रहे थे। वार्ड ने सीएनएन पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘मैंने सभी तरह की खराब स्थिति की रिपोर्टिंग की लेकिन यह तबाही थी।’’ वार्ड अफगानिस्तान के तालिबान के कब्जे में जाने पर वहां के घटनाक्रम को लगातार दिखा रही हैं। बुधवार को एक रिपोर्ट में वार्ड ने कहा कि हवाईअड्डे के पास अत्यधिक अराजकता की स्थिति थी जहां लोग देश से बाहर जाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे थे। इस दौरान तालिबान का एक लड़ाका मुंह ढकने के लिए उन पर चिल्लाया। उन्होंने बताया कि सीएनएन के प्रोड्यूसर ब्रेंट स्वेल्स अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे जब तालिबान के दो लड़ाके उनके पास आए और उन पर पिस्तौल तान दी और उन्हें गोली मारने ही वाले थे कि तभी एक अन्य तालिबानी लड़ाके ने उन्हें रोकते हुए कहा कि उसे मत मारो क्योंकि ये पत्रकार हैं। वार्ड ने कहा, ‘‘यह बहुत खतरनाक है। इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। मेरे लिए यह चमत्कार है कि ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल नहीं हुए।’’ इस बीच टेक्सास के एक रिपब्लिकन सीनेटर टेड क्रूज ने वार्ड की सोमवार को दी खबरों के एक हिस्से को ट्वीट किया जिसमें लोग ‘‘अमेरिका की मौत’’ के नारे लगाते हुए दिखे। क्रूज ने ट्वीट किया, ‘‘क्या अमेरिका का कोई दुश्मन है जिसके लिए सीएनन चीयरलीड नहीं करेगा?’’ सीएनएन ने इस ट्वीट की तीखी आलोचना करते हुए कहा, ‘‘कठिन समय में कैनकन (मेक्सिको का पर्यटन स्थल) भागने के बजाय क्लैरिसा वार्ड, दुनिया को यह बताने के लिए कि क्या हो रहा है, अपनी जान जोखिम में डाल रही हैं। इसे बहादुरी कहते हैं।’’ सोशल मीडिया पर वार्ड को एक लेकर एक मीम भी चल रहा है जिसमें दो तस्वीरें दिखायी गयी हैं। एक तस्वीर में वार्ड ने हिजाब पहन रखा है और दूसरी में उनका सिर ढका हुआ नहीं है। कुछ लोगों ने इसे तालिबानी शासन से पहले और बाद की जिंदगी बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CNN reporter Ward reports deadly attack on colleague in Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabul